Jawa Yezdi मोटरसाइकिल्स ने अपने पूरे मॉडल लाइनअप को Amazon इंडिया पर लिस्टिड करके अपनी डिजिटल सेल का दायरा बढ़ाया है. कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान 40 से ज्यादा शहरों तक पहुंचने की योजना बनाई है और 100 से ज्यादा शहरों तक पहुंचने की योजना बना रही है. ये कंपनी के अक्टूबर 2024 में फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन डेब्यू के बाद की बात है.
Jawa Yezdi के कई मॉडल्स सेल के लिए उपलब्धइंडिया पर बाइक बेचने के इसमें जावा 350, जावा 42, जावा 42 एफजे, जावा 42 बॉबर, जावा पेराक, साथ ही येज़दी एडवेंचर और येज़दी स्क्रैम्बलर जैसे मॉडल शामिल हैं. इसमें ग्राहक पूरी स्पेसिफिकेशन देख सकते हैं, वेरिएंट चुन सकते हैं और डिजिटल रूप से बुकिंग पूरी कर सकते हैं.
बेहतरीन डील्स का ऑफरइतना ही नहीं अगर आप बाइक को ऑनलाइन बुक करते हैं तो आप कई ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकते हैं और Jawa Yezdi मोटरसाइकिलों पर बेहतरीन डील्स का लाभ उठा सकते हैं. इसमें ऑनलाइन खरीदारी पर ईएमआई प्लान और कैशबैक शामिल हैं. अमेज़न प्राइम ग्राहकों को अमेज़न पे आईसीआईसीआई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है.
24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफरइसके अलावा, फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट एक्सिस और फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड जैसे को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई और 5 प्रतिशत कैशबैक ( ₹ 4,000 तक) भी मिल रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर स्पेशल मोटरसाइकिल फाइनेंस और बीमा सुविधाएं भी मिलती हैं.
30 से ज़्यादा शहरों में 40 डीलरइसपर कंपनी का कहना है कि 30 से ज़्यादा शहरों में 40 डीलर अब अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिलते हैं, और आने वाले हफ्तों में और भी डीलर जुड़ने की उम्मीद है. ये ब्रांड अभी के समय में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, मणिपुर, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों में अपनी सर्विस दे रहे हैं.
बाइक्स पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेगाजीएसटी 2.0 के चलते जावा Yezdi मोटरसाइकिलों की कीमतों में हाल ही में भारी कटौती हुई है. अब इन बाइक्स पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा, जिससे इनकी कीमतों में भारी कमी आई है. जावा और येज़दी की पूरी रेंज में 350 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन में आती है. कंपनी ने हाल ही में अपडेटेड येज़दी रोडस्टर भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत में ₹ 16,500 तक की कटौती की गई है साथ ही नए कंपोनेंट्स, स्टाइलिंग और एक्सेसरीज़ भी शामिल हैं.
You may also like
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'
करियर के अंत तक टेस्ट में जडेजा 4,000 रन और 400 विकेट के आंकड़े को पार कर जाएंगे: पटेल
संत प्रेमानंद महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ, आश्रम ने अफवाहों का किया खंडन
मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, अश्विनी वैष्णव ने उत्तराखंड के रेल प्रस्तावों पर जताई सहमति
रोहित और विराट के संन्यास के बाद केएल राहुल पर है बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल