ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम ने अब तक शान से फाइनल में पहुँच चुकी है. वही आज करो या मरो का मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में जो भी जीतती वह ASIA CUP 2025 फाइनल में भारत से भिड़ेगा. आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के सामने कुछ ख़ास नहीं कर सकी. पाकिस्तान गिरते पड़ते 135 रन का स्कोर खड़ा कर सकी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर. हालाँकि बांग्लादेश इससे कम भी समेत सकती थी लेकिन आज कैच छोड़ना महंगा पड़ा. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. हालाँकि अंतिम तक लड़ाई जारी रखी. 11 रन से एशिया कप (ASIA CUP 2025 ) फाइनल का सपना टूट चुका है.
ASIA CUP 2025 फाइनल में पहुंची पाकिस्तानASIA CUP 2025 में पाकिस्तान की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. सभी टीमों से किसी तरह से ही जीत जाती थी.और बांग्लादेश के सामने भी यह उम्मीद था. बांग्लादेश गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की एक ना चली. पाक के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा और फखर कुछ ख़ास नहीं कर सके. मोहम्मद हारिस (31) और नवाज (25) की बदौलत 135 तक पहुँच सकी. और जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज भी फ्लॉप नजर आये और आसान से लक्ष्य का अंतिम तक लड़ते रहे लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर सके और 11 रन से हार मिली. अब पाकिस्तान ने इस जीत के साथ एशिया कप फाइनल में पहुँच सकी है.
41 साल बाद फाइनल में दोनों देश, जानिए कब होगा मुक़ाबलाASIA CUP 2025 का एक लम्बा इतिहास रहा है . लेकिन इस इतिहास में भारत और पाकिस्तान आज तक फाइनल में कभी एक दूसरे के साथ नहीं भिड़े है. ऐसे में यह लम्बे समय बाद होगा जब दोनों देश भारत और पाक आपस में भिड़ेंगे. अब एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 तारीख को दुबई के मैदान में रात 8 बजे खेला जायेगा. यह मुकाबला जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. अब तक दोनों टीम 2 बार भीड़ चुकी है लेकिन पाकिस्तान जीत नहीं सकी है ऐसे में पाकिस्तान इस बार पूरी त्तैयारी और बदला लेने के लिए उतरेगा.
You may also like
New Cheque Clearance Rule: आरबीआई ने आज से लागू किया चेक क्लियरिंग का नया नियम, अब कुछ घंटों में ही खाते में आएगा पैसा
148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, केएल राहुल ने शतक लगाते ही बनाया ये महारिकॉर्ड
बेलदा में नाबालिका की रहस्यमय मौत, शोकाकुल परिवार
UP Anganwadi Bharti 2025: यूपी आंगनवाड़ी में निकलेंगी 69000 पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन पर ताजा अपडेट
'मैं बहुत करीब हूं, दरवाजा खटखटा रहा हूं', शशांक सिंह को है टीम इंडिया में आने की उम्मीद