मिर्जापुर/लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया है। जब टीम पुलिस वाले को खींचकर ले जाने लगी तो फिर इंस्पेक्टर उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा। इसके बाद धक्का देकर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा दिया। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उस इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है।
चील्ह थाने का है मामलाबताया जा रहा है कि ये मामला चील्ह पुलिस स्टेशन का है। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने पीड़ित से रेप की शिकायत दर्ज करने के लिए करीब 30 हजार रुपए की घूस मांगी थी। फिर पीड़ित की ओर से इसकी इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
Visit Example 30 हजार में तय हुई थी बातपीड़ित परिवार का दावा है कि इंस्पेक्टर की ओर से उससे करीब 50 हजार मांगे गए थे, फिर 30 हजार में दोनों की बात तय हुई। इसके बाद जब गुरुवार को शिकायतकर्ता थाना प्रभारी को घूस देने के लिए गया तो उसने एसएचओ को 30,000 रुपए घूस दिए, उसी वक्त ऑफिस में घुसकर एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
You may also like
महाराष्ट्र में पहली कक्षा से पांचवीं तक हिंदी तीसरी भाषा के रूप से अनिवार्य
Split Fiction on Switch 2 Will Be Playable With Original Switch Users via GameShare, Confirms EA
शुक्र गोचर के कारण इन 5 राशियों को मिलेगा धन, आर्थिक लाभ के साथ-साथ मिलेगा प्यार भी
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती ⑅
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 1500 अंक उछलकर 78500 के पार, बैंकेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर