Next Story
Newszop

बाप रे.. लड़कियों ने की तलवारबाजी, लोग देखकर हुए हैरान, शोभायात्रा में पुलिस पर फेंका जूता-चप्पल..

Send Push

UP Ram Navami 2025: उत्तर प्रदेश का जिला संभल अब धीरे-धीरेधीरे बदल रहा है. संभल में रामनवमी के मौके पर पहली बार विश्व हिंदू परिषद की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा के दौरान हजारों लोगों ने भड़चड़ कर भाग लिया है. इसमें युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए. वहीं युवक भगवा झंडे लेकर पूरे जोश और उत्साह से झूमते दिखे. इस शोभायात्रा में भगवान राम, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां भी शामिल थीं.

आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम

इस शोभायात्रा में परंपरा के मुताबिक आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम भी नजर आया है. वहीं यात्रा में चलने वाले लोगों ने भगवान के जयकारे भी लगाए हैं इस शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया. इस दौरान यहां पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी. जिससे किसी कारण बस कोई हानि उत्पन्न न हो.

पुलिस चौकी का भी किया उद्घाटन

संभल में आज रामनवमी के दौरान सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन भी किया गया है. इस वक्त चौकी के पास के ही रहने वाली 7 साल की बच्ची गुनगुन कश्यप ने फीता काटा है. आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने विधि-विधान से पूजा कराई. यह चौकी संभल हिंसा के बाद 100 दिन के अंदर बनकर तैयार हुई थी. जो जामा मस्जिद के सामने बनाई गई थी. शोभायात्रा के दौरान कानपुर में ब्रह्मदेव चौराहे पर किसी ने पुलिस पर जूता-चप्पल भी फेंके हैं. इसके बाद पुलिस और लोगों के बीच में जमकर झड़प हो गई. पुलिस ने दो युवकों को तुरंत हिरासत में लिया है. इस दौरान कानपुर में DM ने 9 महिलाओं को शस्त्र लाइसेंस भी दिए हैं.

जामा मस्जिद के सामने निकला धार्मिक जुलूस

आस-पास के लोगों ने बताया है कि यहां पर कभी भी मुस्लिम बाहुल्य इलाके होने की वजह से आज से पहले इस तरह का माहौल नहीं देखा गया जो आज देखने को मिल रहा है. खासतौर पर जामा मस्जिद के सामने से किसी प्रकार से धार्मिक जुलूस निकालना तो दूर की बात है. इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. हालांकि इस बार पुलिस और प्रशासन की चुस्ती की वजह से यह संभव हो पाया है. बल्कि कई जगह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने आगे बढ़कर इस यात्रा का स्वागत भी किया है. शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया था. खुद पुलिस के अधिकारी भी जहां- जहां गश्त देने नजर आए थे.

यह भी पढे़ं-

Loving Newspoint? Download the app now