सहारनपुर l नागिन के बदले की कई कहानियां आपने सुनी होगी, लेकिन यह कहानी इससे थोड़ी अलग है। ये कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है। एक युवक के पीछे एक नागिन पड़ गई है वह जब भी मौका मिलता है उसे डंस लेती है। हर बार उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई जाती है। हालत यह हो गया है अब युवक का बाहर निकलना भी बंद हो गया है। गांव वाले नागिन पर नजर रख रहें । इस चक्कर मे कई सांप मारे जा चुके हैं, लेकिन नागिन का पता नहीं चला। संपेरे को बुलाया गया, उसने नागिन को पकड़ा भी, लेकिन नागिन ने उसे भी डस लिया। बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई जा सकी। अब यह नागिन ही है और यह युवक के पीछे क्यों पड़ी है आइए जानते हैं।
मामला उत्तरप्रदेश कें सहारनपुर जिले में बड़गांव क्षेत्र के चिराउं गांव का है। यहां के रहने वाले चरण सिंह के बेटे गौरव के पीछे एक नागिन nagin पड़ गई। वह जब भी मौका मिलता है उसे डंस लेती है। एक महीने पहले जब उसने गौरव को काटा था तो उसने सांप को देख लिया था। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची। परिवार वालों ने समझा कि ऐसे ही कहीं पैर पड़ गया होगा जिससे सांप ने उसे काट लिया। अस्पताल से आने के बाद वह घर के बाहर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह धर से बाहर निकला उसे फिर नागिन ने डंस लिया। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया और काफी इलाज के बाद उसकी जान बची।
अब परिवार में दहशत पैदा हो गई। लोगों ने थोड़ी सावधानी बरतनी शुरू कर दी। इधर अस्पताल से आने के बाद गौरव भी डरा डरा सा रहने लगा। कई दिन वह बाहर नहीं निकला। एक दिन उसके पिता ने कहा कि अब कोई दिक्कत नहीं है तुम बाहर आ सकते हो। गौरव जैसे ही बाहर आया पता नहीं कहां से नागिन आ गई और गौरव कुछ समझ पाता उसने फिर डंस लिया। लोग उसे फिर अस्पताल ले गए। वहां कई दिन रहने के बाद उसकी जान बची।
इसके बाद चरण सिंह ने एक संपेरे को बुलाया। पूरे दिन की खोज के बाद आखिरकार संपेरे ने सांप को पकड़ लिया। संपेरे ने ही गांव वालों को बताया कि यह नागिन है। संपेरे ने नागिन को एक बोरे में बंद कर दिया, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान नागिन ने उसे भी डंस लिया। पहले तो उसने जड़ी बूटी से इलाज करने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे भी अस्पताल ले जाया गया। जहां बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची।
इधर गांव वालों ने बोरे में बंद नागिन को दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अब गौरव का परिवार खुश था कि अब उसे कुछ नहीं होगा। इसके बाद अगले ही दिन गौरव खेत में काम करने चला गया। वहां फिर उसे नागिन ने डंस लिया। उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव वाले समझ गए अब नागिन लौट आई। इससे अब गांव में दहशत का माहौल है। गौरव के परिवार वालों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर नागिन ऐसा क्यों कर रही है, जबकि गौरव ने तो कभी किसी सांप को भी नहीं मारा है। लोगों ने प्रशासन से नागिन को पकड़वाने की मांग की है। अब गांव वाले भी सचेत रहने लगे हैं और गौरव के घर के पास पहरा दे रहे हैं। इसके चलते कई सांपों को ढूंढकर मारा भी गया है, लेकिन नागिन का कहीं पता नहीं चला है।
You may also like
पाकिस्तान में बंधक BSF जवान की पत्नी को ममता बनर्जी ने लगाया फोन, रजनी ने सुझाया रिहाई का ये रास्ता
आज बिहपुर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन
Avengers: Doomsday की शूटिंग शुरू, Doctor Doom की भूमिका पर चर्चा
भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में चल रहा यह बड़ा 'खेल', जंगी एप के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ा
Shashi Tharoor Rejects US Claim Of Mediation : भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के दावे को शशि थरूर ने भी नकारा