जयपुर। आज हम आप लोगो को एक ऐसी जगह के बारे मे बताने जा रहे है, जिसके बारे मे जान्ने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे, आप सभी को बता दें कि ये मामला चीन के यूनान प्रांत से हमारे सामने आया है, जहां पर एक ऐसी विचित्र विवाह प्रथा है जहा लड़का-लड़की रात मे बन जाते हैं, हस्बैंड-वाइफ और अगली सुबह होते ही अजनबी बनकर अपने अपने-अपने घर चले जाते हैं, हम आपको इस जगह के बारे मे पूरा बताते हैं।
आप सभी को बता दें कि लूगू लेक और शीनशूई नदी दोनों ही यालोंग नदी के किनारे स्थित है, इसी भू-भाग में मूसो जनजाति के लोग रहते हैं, यहां जब भी लड़की चाहती है, किसी भी मनपसंद लड़के के साथ शादी कर सकती है, आप लोगो को बता दें कि यहां शादी होने के बाद लड़का-लड़की अपने घर पर ही रहते हैं, बता दें कि शादी के बाद लड़का हर रात लड़की के घर जाता है और सुबह फिर अपने घर वापस लौट आता है।
बता दें कि लड़का-लड़की का रिशता तब तक चलता है, जब तक वो दोनों इस रिश्ते को बनाए रखना चाहते हैं, आप इस रिशते को वन-नाइट स्टैंड भी कह सकते हैं, आप लोग ये जान कर हैरान हो जाएंगे कि यहां पति-पत्नी दोनों ही किसी भी तरह के आर्थिक संबंधों से नहीं बंधे होते, दोनों के बीच केवल शारीरिक संबंधों का रिश्ता होता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
आप लोगो को बता दें कि इस शादी से जो बच्चे पैदा होते है, उन बच्चों की देख बाल लड़की के घरवाले ही करते हैं, बच्चे अपनी मां और मां के परिवार के साथ रहते हुए ही बड़े होते हैं और आगे इसी परिपाटी को चलाते हैं।
You may also like
Justice Yashwant Verma: कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा का अब क्या होगा?, सीजेआई संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति और पीएम को भेजी है जजों की कमेटी की जांच रिपोर्ट
उसकी फितरत है मुकर जाने की उसके वादे पे यकीं... सीजफायर पर पलटा PAK तो शशि थरूर ने शायराना अंदाज में बोला हमला
अगर 100 रुपये के नोट पर लिखा है ये 3 अंक का नंबर तो जल्द कमा सकते हैं 3 लाख, यहां जानें बेचने का सही तरीका ˠ
दिन भर में हजारों लोगों को पेट्रोल पंप वाले लगा देते हैं चूना. पेट्रोल भरवाते समय इस बात का रखे ध्यान ˠ
ईरानी विदेश मंत्री अराघची की अमेरिका को दो टूक, बोले- हम अपने परमाणु अधिकार नहीं छोड़ेंगे