हरियाणा के पानीपत में स्कूली छात्रों के साथ मारपीट और एक मासूम छात्र को उल्टा लटकाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने स्कूल प्रंसिपाल और स्कूल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया- 2 दिन पहले पुलिस को इस बारे में शिकायत मिली थी. हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा- स्कूल को नोटिस देकर तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है.
उन्होंने कहा- दोनों प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. कोई भी स्कूल इस तरह का बर्ताव बच्चों के साथ ना करें. नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी. डीईईओ ने बताया स्कूल के पास मान्यता नहीं है. यह स्कूल एक घर में चलाया जा रहा था.
थाने में छात्रों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बच्चों के अभिभावक और ड्राइवर के परिजन बोले ड्राइवर को गलत फंसाया जा रहा. स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर जटल रोड स्थित सृजन पब्लिक स्कूल के दो वीडियो वायरल हुए थे. एक वीडियो में जहां दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को होमवर्क न करने पर रस्सी से खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा गया. वहीं, दूसरे वीडियो में स्कूल प्रिंसिपल छोटे बच्चों को अन्य छात्रों के सामने बेरहमी से थप्पड़ मारती नजर आईं.
प्रिंसिपल ने दी मामले में सफाई
मामले ने तूल पकड़ा तो प्रिंसिपल रीना ने इस पर सफाई दी थी. कहा था कि उन्होंने जिन छात्रों को पीटा गया, उन्होंने दो सगी बहनों के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया था. प्रिंसिपल ने दावा किया कि बच्चों को ठीक रास्ते पर लाने के लिए यह कदम उठाया गया. और ऐसा करने से पहले उन्होंने बच्चों के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया था. हालांकि, बच्चों को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने की यह कार्रवाई शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के पूर्णतः विपरीत है. यह भी आरोप लगा है कि कुछ बच्चों को सजा के तौर पर शौचालय (टॉयलेट) साफ करने के लिए भी मजबूर किया गया था.
टाल मटोल करती रहीं प्रिंसिपल
जब उनसे पूछा गया कि एक बच्चे को होमवर्क न करने पर उल्टा क्यों लटकाया गया? पहले तो प्रिंसिपल टाल मटोल करती रहीं. बाद में कहा कि उन्होंने ड्राइवर को कहा था कि बच्चे को डांटे. मगर उसने बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव किया. बाद में ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया था.
You may also like
सात दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,600 पर
बॉक्स ऑफिस पर छाई नई फिल्में: 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में होड़!
दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Health Tips:आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज तो कर रहे हैं गलती, जान ले इसके फायदे
Vijayadashami 2025 : रावण दहन के साथ ये शुभ कार्य, इन बातों का रखें विशेष ध्यान