हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की खुद की किडनैपिंग की FIR को झूठा बता रही है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रही लड़की गोरौल थाने के मलिकपुरा की रहने वाली है. लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले गोरौल थाने में बेटी की किडनेपिंग की FIR दर्ज कराई थी.
FIR दर्ज होने के बाद लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले तो GOT MARRIED… का STATUS डाला. फिर वीडियो और तस्वीरें डाल कर खुद को बालिग भी बताया और पिता पर परेशान करने का आरोप लगाया. लड़की ने खुद के किडनैप होने की FIR के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
सोशल मीडिया के इस वीडियो में लड़की एक लड़के के साथ दिख रही है. लड़की बता रही है कि उसने अपनी मर्जी से लड़के से शादी की है और वो खुश है. वायरल वीडियो में लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी की बात बता घरवालों से परेशान नहीं करने का गुहार लगाती दिख रही है.
FIR और उसके बाद वायरल हुए इस वीडियो से मामला प्रेम प्रसंग और उससे जुड़ा विवाद का प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस के पास किडनैपिंग की दर्ज FIR और FIR के बाद ये वायरल वीडियो है. लड़की वीडियो वायरल करने के बाद गायब भी है. देखना होगा कि पुलिस वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की की पूरी कहानी का सच कब तक सामने ला पाती है.
You may also like
IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम में ग्लेन फिलिप्स की जगह शामिल हुआ धाकड़ ऑलराउंडर, खेले हैं 100 से ज्यादा T20I
18 अप्रैल से इन राशियों में होगा काली जी का लाभ…
राजस्थान में 13 करोड़ रूपए का नोटिस देख कुम्हार के परिवार में मचा हड़कंप, जांच में खुला 900 किमी दूर हुए घोटाले का राज़
बीकानेर में गोवंश से कुकर्म करते हुए युवक का वीडियो वायरल, आरोपी को सजा देने थाने के अंदर घुस गई भीड़
आखिर बर्बरीक कैसे बने कलयुग के भगवान खाटू श्याम ? 2 मिनट के शानदार वीडियो में जाने महाभारत काल की ये पौराणिक कथा