आगरा। पुलिस ने ऐसे दो शातिरों को गिरफ्तार किया, जो एटीएम मशीन में सनमाइका फंसाकर नोट निकालने में माहिर हैं। शातिरों का तरीका जानकर पुलिस भी हैरान है।
एटीएम से नोट निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कमला नगर पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह के सदस्यों से मशीन खोलने की चाबी, एक डबल साइड टेप, दो काली सनमाइका,दो एटीएम कार्ड और नकदी मिली है।
थानाध्यक्ष निशामक त्यागी ने बताया कि केनरा बैंक के कर्मचारी ने 2 अप्रैल को थाने में शिकायत की थी, कि बाईपास स्थित केनरा बैंक के एटीएम से छेड़खानी की गई है। मशीन से नोट निकालने पर धनराशि अकाउंट से कट रही है लेकिन ग्राहकों को नोट नहीं मिल रहे। तीन लोगों ने बैंक में यह शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें मालूम हुआ कि दो अज्ञात लोगों ने मशीन के कैश निकासी द्वार पर काली प्लेट लगाई थी, यह प्लेट सनमाइका की होती है।
इससे नोट निकालते वक्त एटीएम के बाहरी दरवाजे और प्लेट के बीच फंस जाते हैं। पुलिस ने ऋषि कुमार निवासी औंछा, मैनपुरी और विपिन कुमार औंछा, मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मशीन खोल कर सनमाइका लगा दिया करते थे। जिससे नोट निकलने से पहले मशीन में फंस जाते थे। नकदी निकालने वाला जैसे ही एटीएम से बाहर जाता हैं, वह मशीन खोलकर रुपये निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बेलनगंज में भी एटीएम में की थी छेड़खानी
बेलनगंज स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को भी मार्च में तोड़ने का प्रयास किया गया था। इस वारदात को करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। इस मामले में करीब एक माह बाद रिपोर्ट लिखी गई थी।
You may also like
वक्फ कानून पर उम्मीद कायम, हमारे पक्ष में आएगा जजमेंट : मोहम्मद अदीब
क्या कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी फूड सप्लीमेंट्स? जानिए इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ☉
बेहद कीमती हैं यह फल: कीमत मात्र 5 रुपए, खाने से न बुढापा आएगा और न ही झड़ेंगे बाल; पढ़े फायदे ☉
सामूहिक गोलीबारी के पांच अभियुक्तों की उम्र कैद की सजा बरकरार
(राउंडअप) नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में किया प्रदर्शन