Varsha Kharrat Video: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक ऐसी घटना ने सबके दिल को झकझोर दिया. जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध और भावुक हो गया. परांडा के आर. जी. शिंदे कॉलेज में फेयरवेल समारोह के दौरान 20 साल की छात्रा वर्षा खरात मंच पर अपनी विदाई स्पीच दे रही थी. हंसी-खुशी के माहौल में अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी सांसें थम गईं. इस दर्दनाक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसने लोगों को आंसुओं में डुबो दिया.
खुशहाल पल से मातम तकफेयरवेल समारोह में वर्षा अपने दोस्तों और शिक्षकों को हंसते-मुस्कुराते संबोधित कर रही थी. वीडियो में वह आत्मविश्वास और जोश के साथ बोलती नजर आ रही है. सहपाठियों के ठहाके और तालियों के बीच माहौल उत्साह से भरा था. लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ बदल गया. अचानक वर्षा लड़खड़ा गई और मंच पर गिर पड़ी. वहां मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसे परांडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हार्ट अटैक हो सकता है कारणराम नवमी पर संभल में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभा यात्रा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात.#RamNavamiCelebration #Sambhal #ShobhaYatra #UttarPradesh #UPNews #RamaNavami #InKhabar #latestupdtaes pic.twitter.com/uTCxKQqsUa
— InKhabar (@Inkhabar) April 6, 2025
डॉक्टरों का प्रारंभिक अनुमान है कि वर्षा को मंच पर अचानक हार्ट अटैक आया होगा. हालांकि उसकी मेडिकल हिस्ट्री में कोई गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं था. 8 साल की उम्र में उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी. लेकिन पिछले 12 सालों से वह सामान्य जिंदगी जी रही थी. इस घटना ने युवाओं में बढ़ते हृदय रोगों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वायरल वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वर्षा की आखिरी मुस्कान और फिर उसका गिरना साफ देखा जा सकता है. लोग इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा ‘एक पल में खुशी मातम में बदल गई, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं.’ इस घटना ने कॉलेज में शोक की लहर फैला दी, और प्रशासन ने एक दिन का अवकाश घोषित किया.
यह भी पढे़ं-
You may also like
दिल्ली में सेकेंड हैंड कार खरीदने का सही तरीका
वाह रे किस्मत: करोड़ों की लॉटरी लगी तो खरीद लिया खेत, वो खोदा तो मिल गया अनमोल खजाना ⁃⁃
Rachna Tiwari Dance : देखिए रचना तिवारी का सबसे हॉट डांस वीडियो, जो हर किसी को बना रहा है फैन
साबुन से भी नहीं हटते कॉलर के गंदे दाग? सिर्फ दो मिनट में मिलेगी राहत, साथ में और 6 बेहतरीन टिप्स ⁃⁃
गुजरात में कांग्रेस का भाजपा से कोई मुकाबला नहीं : जगदीश शेट्टार