Next Story
Newszop

चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा जानिए पूरी खबर ⑅

Send Push
पहले जानिए कि मलिहाबाद में हुआ क्या था

बीते गुरुवार मलिहाबाद के ईसापुर गांव में 28 साल की गीता और उसकी 6 साल की बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दोनों मां बेटी के शव अंदर से बंद मकान के अपने कमरे में पड़े थे. बेटी के माथे पर चोट के निशान थे और 28 साल की गीता को भी किसी वजनदार चीज से मारकर फिर उसका गला काटा गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. शुरुआती जांच में पुलिस को दो चीज साफ हो गई पहले घर में कोई जबरन नहीं घुसा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. दूसरे घर में कोई लूट या चोरी की वारदात भी नहीं हुई है क्योंकि गीता ने जो जेवरात पहने थे या कमरे में जो अलमारी रखी थी, वह जस की तस थी.

पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमें लगा दीं

घटना के खुलासे में पांच टीमें लगा दी गई. सर्विलांस टीम को मौके से दो स्मार्टफोन बरामद हुए. पुलिस ने जब दोनों ही फोन को परखना शुरू किया तो उसका माथा ठनक गया. गीता के एक फोन पर सिम लगा था जिस पर बात होती थी लेकिन दूसरे फोन पर कोई बातचीत नहीं थी. सिर्फ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया अपलोड था. गीताकी कॉल डिटेल खंगाली गई. जैसे ही पुलिस के सामने गीता की 2024 से 5 2025 तक, यानी बीते 11 महीने की कॉल डिटेल सामने आई, तो अफसर हैरान रह गए. 11 महीने में गीता ने एक नंबर पर 1694 बार बात की थी, लेकिन अचानक बीते 20 दिनों से उस नंबर पर गीता ने कोई बात नहीं की थी.

Loving Newspoint? Download the app now