इंटरनेट डेस्क। भागदौड़ भरी लाइफ और काम के बोझ ने लोगों को इतना परेशान कर दिया हैं की वो कई बीमारियों से परेशान है। ऐसे में खान पान और स्ट्रेस के कारण कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ रहा है, जो आगे जाकर आपके लिए हार्ट की प्रॉब्लम खड़ी करता है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं की आप कैसे इसे कम कर सकते है।
गर्म पानी पिएं
आपका भी अगर बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा रहा हैं तो आपको भी गर्म पानी पीना चाहिए। इससे उसे डिटॉक्स और क्लीन करने में हेल्प मिलती है। गर्म पानी बैड कोलेस्ट्रॉल को गलाता है।
ऑलिव ऑयल खाएं
आप खाने में अगर रिफाइंट तेल खा रहे हैं तो आपको इसकी जगह ऑलिव ऑयल का सेवन करना चाहिए। रिफाइंड ऑयल भी कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में सहायक है। ऐसे में ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हाई कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करते है।
You may also like

मप्रः मुख्यमंत्री ने खरगोन को सर्वश्रेष्ठ जिला और कावेश्वर को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

अगर आपके घरˈ में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

शरीर के किसˈ हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब﹒

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒





