पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत के हमले से बचाने के लिए कभी वह अमेरिका और चीन के पास गिड़गिड़ा रहा है तो कभी संयुक्त राष्ट्र में जाकर रो रहा है. मोदी सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखान के लिए सिंधु जल संधि स्सपेंड कर पहले वॉटर स्ट्राइक किया और अब पाकिस्तान बॉर्डर पर दो दिन सैन्य अभ्यास करने जा रहा है. भारत ने दो दिन का NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी सीमा के समीप बड़ी सैन्य गतिविधियों के इसे जारी किया है. यह चेतावनी 7 और 8 मई को प्रभावी रहेगी. नोटिस में दो टूक कहा गया है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सिविल या नॉन-ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने की अनुमति हरिगज नहीं होगी.
अपडेट जारी…