आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
संता प्रमोशन के लिये अपने बॉस के पास इंटरव्यू के लिये गया…
बॉस ने संता से पूछा
बॉस- तुम कितने भाई बहन हो?
संता- 4
बॉस- तुम्हारा नंबर कौन सा है?
संता- एयरटेल का
Joke-2
एक पत्नी अपनी सास से- देखो सासू मां,
बच्चे पालने में आपका तजुर्बा बेशक अच्छा होगा,
लेकिन रिजल्ट नहीं…!
आपके पाले हुए बच्चे के साथ मैं रह रही हूं,
और कसम से बहुत सुधार की जरूरत है…!!
Joke-3
Joke-4
मास्टर जी ने परीक्षा में चार पन्नों का निबंध लिखने को दिया
विषय था “आलस्य क्या है?”
पप्पू ने तीन पन्नों को खाली छोड़ दिया और
चौथे पन्ने पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा-
“यही आलस्य है…!!
Joke-5
टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ- “मुंह में पानी आना
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया
“मेरे मुंह में पानी आ गया !“
टीचर- गेट आउट
Joke-6
नर्सरी क्लास का बच्चा बोला-
“मैम में आपको कैसा लगता हु ?
मैम- so sweet !!
बच्चा अपनी साइड के लड़के से…
देखा ,मेने बोला था ना ,लाइन मारती है…!!
Joke-7
एक बहुत ही काला और बदसूरत पति
अपनी पत्नी से कहता है…
पति- हमारा बच्चा प्यारा होना चाहिए
पत्नी- सुनो जी ठीक से सोच लो.
बच्चा प्यारा होना चाहिए ना.
ठीक है, बाद में मुझे कुछ न बोलना!!!
Joke-8
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही….?
सहेली- अरे क्या बताऊं यार….?
रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और…
गाड़ी चलने लगी और वह स्टेशन पर ही रह गए….!
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं…
तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा….!!
Joke-9
एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला
चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,
ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.
सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.
उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा!!!
You may also like
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ⁃⁃
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ ⁃⁃
प्रेमिका की साड़ी में घुस गया आधी रात मिलने आया प्रेमी. हो गई गडबड-मौहल्ले में मची चीख पुकार ⁃⁃
पति के सामने 3 लोग करते रहे बीवी से रेप. चीखती चिल्लाती रही, मगर दरिंदें… ⁃⁃
दुकानदारों की धोखाधड़ी: ग्राहकों को कैसे ठगते हैं फलवाले