Crime News:एक मंदिर में जब लोगों ने एक युवक को लहंगा पहनकर महिला वेश में घूमते देखा तो अचानक चोर-चोर का शोर मच गया। युवक के साथ मौजूद दो महिलाओं को भी भीड़ ने चोर समझ लिया। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और गुस्साई भीड़ ने तीनों को पकड़कर खंभे से …
Crime News:एक मंदिर में जब लोगों ने एक युवक को लहंगा पहनकर महिला वेश में घूमते देखा तो अचानक चोर-चोर का शोर मच गया। युवक के साथ मौजूद दो महिलाओं को भी भीड़ ने चोर समझ लिया। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और गुस्साई भीड़ ने तीनों को पकड़कर खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी।कानपुर के कल्याणपुर इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
इतना ही नहीं, लोगों ने इस पूरे वाक़ये को मज़ाक और तमाशा बनाते हुए तीनों की ‘बारात’ भी निकाली। यह नज़ारा इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी का कारण बन गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अक्सर बहुरूपिया बनकर महिलाओं के बीच घुस जाता है, इसलिए शक और बढ़ गया। हालांकि, युवक मंदिर में महिला वेशभूषा में क्यों आया था, इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।
भीड़ की पिटाई के बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तीनों को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पिछले कुछ समय से कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में चोरी की अफवाहों पर भीड़ द्वारा संदिग्ध लोगों को पकड़कर सार्वजनिक रूप से पीटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
फिलहाल, पुलिस ने तीनों को सुरक्षित बचा लिया है और पूछताछ जारी है कि युवक महिला वेश में आखिर मंदिर में क्यों आया था और उसके साथ आई महिलाएं कौन थीं।
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश