Next Story
Newszop

मोमोज के शौकीन रहें सावधान, मोमोज खाने से युवक के पेट में हुआ विस्फोट, हालत गंभीर… ⁃⁃

Send Push

आजकल लोग फास्ट फूड खाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। फटाफट तैयार होने वाली खाने की चीजें तेजी से लोगों को खाने के लिए आकर्षित करती हैं। खास कर मोमोज जो लगभग एक दशक से भारतीय बाजारों में तेजी से अपनी पहचान छोड़ रहे हैं। सस्ते और स्वादिष्ट होने की वजह से सभी मोमोज को काफी पसंद कर रहे हैं।

इसके नुकसान को सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हाल ही में घटी एक घटना में एक युवक के मोमोज खोने की वजह से पेट में विस्फोट हो गया। पूरा मामला राजस्थान के जयपुर का है। यहां 27 वर्ष के अजमेर सिंह को डॉक्टरों ने तेज मिर्चों वाला खाना खाने के लिए मना किया था, मगर मोमोज की लालच और तेज मिर्च वाली चटनी देख खुद पर काबू नहीं कर सका। युवक के तेज स्पाइसी मोमोज खाने की वजह से उसके पेट में आचानक विस्फोट हुआ और उसकी आंतें फट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक पेट में हुए विस्फोट से युवक की हालत गंभीर हो गई उसे अस्पताल ले जाया गया। बहरहाल इलाज के दौरान शख्स की जान बचा ली गई है। डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि तेज मिर्ची वाले मोमोज खाने से उनके पेट में तेजी से गैस बनी, लेकिन आंतों में खाना फंस गया और प्रेशर बढ़ने पर ब्लास्ट हो गया। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें मसालेदार खाने के लिए मना किया था।

Loving Newspoint? Download the app now