One Rupees Note: एक दौर था जब बाजार में एक, दो, पांच के भी नोट चला करते थे, लेकिन बाजार के बढ़ते प्रभाव ने इन नोटों का परिचालन बंद कर दिया है। अब बाजार में नोटों की शुरुआत 10 के नोट से होती है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने 1,2 या 5 नोट के नोट के अपने बचपन की याद के रुप में संभाल कर रखा है और समय समय पर उसे देखते हुए वे अपने पुराने दिनों में खो जाते हैं।
जिस तरह पुराने गहनों की कीमत बढ़ रही है ठीक उसी तरह पुराने नोटो की कीमत बढ़ रही है और इतनी बढ़ रही है कि आपको विश्वास नहीं होगा। पुराने नोट बहुत कम मात्रा में बचे हैं जिस वजह से इसे कई बार महंगे दामों में खरीदा जाता है। अगर आपके पास भी ऐसा नोट है तो वह आपको घर बैठे मालामाल कर सकती है।
पुराने नोटों कीमत बढ़ीबाजार में नए नोटों के आगमन पुराने छोटों नोटों का परिचालन जरुर बंद कर दिया है लेकिन उसकी कीमत बढ़ गई है। ऐसे बहुत से ऑनलाइन साइट्स हैं जो पुराने नोटों की नीलामी करते हैं। नीलामी करने वालों को उसके बदले बड़ी रकम मिल रही है। एक रुपये के नोट की कीमत अब लाखों में पहुँच गई है जो पहली बार सुनने में हैरान तो करेगा लेकिन ये बिल्कुल सच है।
इस वजह से मिलेगी लाखों की कीमतअगर आपके पास एक का पुराना नोट है तो आप लखपति बन सकते हैं। शर्त ये है कि वो नोट 1957 का होना चाहिए। उसपर गवर्नर एचएम पटेल का हस्ताक्षर होना चाहिए। अगर नोट के सीरियर नंबर में 786 लिखा है तो उसकी कीमत और बढ़ सकती है। इस्लाम धर्म में इस अंक को पवित्र माना जाता है, इसलिए मुस्लिम ग्राहक इस नोट के लिए बड़ी कीमत चुका सकते हैं।
ऐसे बेचे नोटआप अपने पास संरक्षित पुराने नोट बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको coinbazzar या ebay.com जैसे साइट्स पर खुद को पंजीकृत करना होगा। अपनी पूरी जानकारी के साथ नोट की तस्वीर अपलोड करनी होगी। इसके बाद ग्राहक आपसे खुद संपर्क करेगा। बता दें पुराने नोट दुनिया के बड़े-बड़े म्यूजियम में रखे जाते हैं और उन्हें देखने के लिए दर्शक पैसे खर्च करते हैं।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
Vijay Sales 2025: Symphony 50 Litres Desert Air Cooler Up to 37% Off – Top Deals Under ₹10,000
चीन और अमेरिका में टैरिफ़ को लेकर तकरार, चीन बोला - आख़िर तक लड़ने को तैयार
Employees : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सरकार कर्मचारियों के अकाउंट में डालेगी 1500 करोड़
शंकराचार्य का बाबा बागेश्वर पर तीखा जवाब: मोक्ष की बात पर उठे सवाल
पहली बार ऐश्वर्या राय को देखकर अपना दिल हार बैठे थे संजय दत्त, लेकिन बहनों ने दूर रहने की दी थी सख्त हिदायत' ⁃⁃