WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है. इस बार कंपनी ने कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. अब अगर आप किसी को व्हाट्सऐप कॉल करते हैं और सामने वाला कॉल रिसीव नहीं करता, तो आपको कॉल कटने के बाद सीधे Voicemail भेजने का ऑप्शन मिलेगा. ये फीचर बिल्कुल मोबाइल नेटवर्क वाले पुराने वॉइसमेल सिस्टम जैसा है, लेकिन फर्क ये है कि अब ये सीधे WhatsApp App के अंदर मिलेगा.
नया Voicemail फीचर कैसे काम करेगा?जब भी आप WhatsApp पर किसी कॉन्टैक्ट को कॉल करेंगे और वो कॉल रिसीव नहीं करेगा, तो स्क्रीन पर Leave Voicemail का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप एक छोटा सा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये वॉइस मैसेज सामने वाले को उसी तरह डिलीवर होगा जैसे कोई ऑडियो मैसेज भेजते हैं. जैसे ही रिसीवर व्हाट्सऐप खोलेगा वो वॉइसमेल को सुन सकेगा.
क्यों खास है ये फीचर?पहले अगर कोई कॉल मिस हो जाता था तो कॉलर को मैसेज टाइप करके बताना पड़ता था. अब सिर्फ एक क्लिक में वॉइसमेल भेजकर बात जल्दी समझाई जा सकेगी. ये फीचर खासकर तब काम आएगा जब कॉल जरूरी हो लेकिन सामने वाला कॉल नहीं उठा पा रहा हो.
फिलहाल WhatsApp ने इस फीचर को बीटा टेस्टिंग में पेश किया है. जल्द ही इसे iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर शुरू किया जाएगा. अगर आपके फोन में अभी ये फीचर नहीं दिख रहा है, तो आने वाले अपडेट्स में ये शो हो जाएगा.
WhatsApp स्टेट्स अपडेट शेयरहाल में व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर एक और अपडेट नजर आया है. जिसमें यूजर्स किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से व्हाट्सऐप स्टेटस शेयर कर सकेंगे. आपका अलग से अपडेट नहीं करना पड़ेगा. ये फीचर पहले आईओएस बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है. कुछ समय के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.
You may also like
Motorola Edge 60 Fusion vs Samsung Galaxy S20 FE 5G, 2025 में कौन सा फोन खरीदना है सही फैसला?
रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी के वैज्ञानिक हैं : मोंटी पनेसर
भर पेट मोदक खाने के लिए आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे ने अपनाया अनोखा तरीका
वडोदरा और अहमदाबाद में गणेश चतुर्थी की धूम, परंपरा और देशभक्ति का दिख रहा संगम
हिसार : स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने को तैयार एचएयू का सायना नेहवाल संस्थान