Nita Ambani: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मुकेश अंबानी के परिवार के बारे में कौन नहीं जानता। अंबानी परिवार अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है। वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) भी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।
वह जहां भी जाती हैं सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं। आज हम आपको उनकी लाइफ के एक ऐसे राज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
लाखों की चाय पीती हैं Nita Ambaniबहुत कम लोगों को ही ये बात पता होगी कि देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने दिन की शुरुआत एक आम इंसान की तरह ही चाय पीकर करती हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस कप में वह चाय पीती हैं उसकी कीमत लाखों रुपए में है। जी हां, नीता अंबानी 3 लाख रुपए की कीमत वाले कप में चाय पीकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी क्या खासियत है उस कप में।
सोने से जड़ा है Nita Ambani की चाय का कपनीता अंबानी (Nita Ambani) ने अपने इस शौक का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि, वो सुबह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं। इस क्रॉकरी की खासियत ये है कि इसमें गोल्ड का बॉर्डर है और इसके 50 पीस सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है।
इसके हिसाब से इसके सिर्फ एक कप की कीमत 3 लाख रुपए हुई। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता की लाइफस्टाइल का मुकाबला करना मुम्किन नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका एक दिन का खर्च करोड़ों रुपयों में है।
लग्जरी लाइफ जीती हैं Nita Ambani
नीता अंबानी (Nita Ambani) एक लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती है। उनके पास लाखों की कीमत का मेकअप है। जिसमें 40 लाख का पर्सनलाइज्ड लिपस्टिक सेट है। वहीं उनके पास हीरे-मोती से जड़े लग्जरी हैंडबैग का कलेक्शन है। नीता का वॉच कलेक्शन भी बेहग खास है। उनके पास बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन केलिन और फोसिल जैसे ब्रांड्स की वॉचेस हैं, जिनकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच होती हैं।
वहीं उनके पास स्टाइलिश और महंगे जूतों का भी कलेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता कभी भी अपने जूते रिपीट नहीं करती हैं। वहीं उनकी ज्वेलरी कलेक्शन तो करोड़ों में है। उनके पास सुपर लग्जरी कार, महंगे फोन और आलीशान 240 करोड़ का जेट प्लेन भी है।
You may also like
Job: इन 171 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 1.10 लाख तक मिलेगा वेतन, चेक करें डिटेल्स
Brain Boosting Foods: अपने बच्चों का दिमाग तेज करने करने रोजाना खिलाएं ये चीजें, फिर पढ़ते ही सब कुछ रहेगा याद
दिल्ली की आंबेडकर यूनिवर्सिटी में छात्र क्यों कर रहे हैं भूख हड़ताल
सिरसा में आग से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर CM व बिजली मंत्री से गुहार, चेतावनी
बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलवर मिनी सचिवालय बंद, जांच के चलते आम लोगों को हो रही परेशानी