Next Story
Newszop

बाप रे बाप! नवरात्रि में रेस्टोरेंट वालों ने किया इतना बड़ा पाप, हिंदू लड़की को उपवास में खिला दिया मांसाहार, लड़की ने रो-रो कर काटा बवाल..

Send Push

Restaurant Sent Non Veg Biryani: एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ने वेज ऑडर किया था लेकिन उसको नॉनवेज भेज दिया गया है. अगर आप वेज खाना ऑडर करते हैं. और रेस्टोरेंट से आपको वेज की जगह नॉन वेज भेज दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा. आपका खून तो जलेगा ही क्योंकि वेज खाना ऑडर किया और आ गया नॉनवेज.

इस कारण से आपको गुस्सा तो आएगा ही. इस स्थिति में आपको रेस्टोरेंट वालों के खिलाफ केस करने का मन तो करेगा ही. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में लड़की रोते हुए दिखाई दे रही है. उसने दावा किया है कि नवरात्र के दिनों में उसने स्विगी ऐप से वेज बिरयानी ऑडर की थी. लेकिन रेस्टोरेंट वालों ने उसे नॉनवेज बिरयानी भेज दी. यह मामला जब सोशल मीडिया पर आया तो यूजर्सों ने रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी एप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे कि ऐसी घटना दूसरे लोगों के साथ न हो.

पुलिस ने रेस्टोरेंट को भेजा नोटिस

जानकारी केअनुसार वीडियो बनाने वाली लड़की ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहती है. नवरात्र के दिनों में उस लड़की ने फूड डिलीवरी एप स्विगी से अपने लिए वेज बिरयानी ऑर्डर की. लड़की ने वीडियो में बताया है कि उसने 4 अप्रैल को लखनऊ कबाब पराठा नाम के एक रेस्टोरेंट से यह बिरयानी ऑर्डर की थी लेकिन उसे नॉनवेज बिरयानी भेज दी गई. लड़की ने आगे कहा है कि मैं प्योर वेजीटेरियन हूं और अंजाने में मैंने इस बिरयानी के एक दो बाइट खा भी लिए थे. इसके बाद लड़की रोने लगती है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी है. पुलिस ने रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी वालों को नोटिस भेज दिया है.

सोशल मीडिया यूजर के कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई हैंडल से पोस्ट किया गया है. एक यूजर ने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपके राज्य में खुलेआम यह सब हो रहा है. किसी का धर्म भ्रष्ट करना कहां का कानून है. एक अन्य यूजर ने लिखा. यह झूठ बोलकर फेमस होना चाहती है. ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई मांस खा जाए और उसे पता ही न चले. एक अन्य यूजर ने लिखा नवरात्रि पर नॉनवेज रेस्टोरेंट से ऑर्डर क्यों किया था . नवरात्रि पर वेजेटेरियन लड़की को चिकन बिरयानी खिलाना उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

यह भी पढे़ं-

Loving Newspoint? Download the app now