Next Story
Newszop

45 पहुंचेगा पारा, आ गई डराने वाली गर्मी, लू से मचेगा हाहाकार, मौसम विभाग ने चेताया….

Send Push

Today Weather Update: अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ गर्मी में भी इजाफा होने लगा है. दिल्ली NCR में तेजी से तापमान बढ़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश-बिहार में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. गुजारत-राजस्थान में भी फिलहाल भीषण गर्मी देखने को मिलेगी.

इन राज्यों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिमी मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश लू चलने की संभावना है. वहीं दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकते है. दिल्ली में 6-7 अप्रैल 2025 के बीच तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा में 10-11 दिनों तक लू चलने की संभावना है.

दिल्ली-यूपी और राजस्थान में बढ़ी गर्मी
दिल्ली में शनिवार को 5 अप्रैल 2025 को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के कुल औसत से 0.7 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यूपी के लखनऊ समेत 10 जिलों में भी बादल छाए रहने की संभावना है. यहां 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. राजस्थान में भी मौसम विभाग ने तेज गर्मी पड़ने और लू चलने की संभावना जताई है. 6-7 अप्रैल 2025 तक प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में तापमान 44-45 डिग्री तक रह सकता है.

पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 8 अप्रैल 2025 से बारिश-बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और कांगड़ा के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में भी 9 अप्रैल 2025 से बारिश होने की संभावना है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. उत्तराखंड में इस समय काफी गर्मी पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के उत्तरकाशी और चमोली जिले में हल्की बारिश पड़ सकती है.

Loving Newspoint? Download the app now