मुखानी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी फेस-3 में रहने वाली मीनू सिंह ने न केवल अपने पति का घर छोड़ दिया बल्कि दो मासूम बच्चें व घर में रखे जेवरात को भी साथ ले गई.
उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुखानी थाना क्षेत्र की एक महिला अपने दो बच्चों और करीब 20 लाख के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने पत्नी के ही एक रिश्तेदार पर महिला को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इस घटना ने न केवल एक परिवार को तोड़ा है बल्कि समाज में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
मुखानी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी फेस-3 में रहने वाली मीनू सिंह ने न केवल अपने पति का घर छोड़ दिया बल्कि दो मासूम बच्चें व घर में रखे जेवरात को भी साथ ले गई. घटना 24 दिसंबर की सुबह की है जब उनके पति सचिन कुमार ड्यूटी पर गए थे और सास मंदिर गई थीं. सास जब मंदिर से वापस घर लौटी तो देखा की घर में ताला लटका हुआ है तो उन्होंने सचिन को तुरंत फोन कर इसकी सुचना दी. घर पहुंचने पर सचिन ने पाया कि पत्नी, दोनों बच्चे और 20 लाख के जेवर गायब हैं.
पुलिस ने बताया कि सचिन की शिकायत के अनुसार उसकी पत्नी का ही एक रिश्तेदार जयवीर सिंह बहला-फुसलाकर ले गया है. सचिन ने बताया कि जयवीर मिर्जापुर शाहजहांपुर का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के सुल्तानपुरी में रह रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जयवीर पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है. बता दें कि सचिन और मीनू की शादी 2013 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं 10 साल का बेटा और 6 साल की बेटी. सचिन एक निजी कंपनी में काम करता है और उनका परिवार आनंदपुरी फेस-3 के तल्ली बमोरी में रहता था है.
कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया है. अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ-साथ कई टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस दिल्ली में भी संभावित ठिकानों की तलाशी कर रही है और मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर रही है. इसके साथ ही, स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
You may also like
(अपडेट) गुजरात में पकड़ी गई 300 किलो ड्रग्स को समुद्र के रास्ते तमिलनाडु भेजने की थी तैयारी
बाबा साहब की जयंती पर रेलवे की सौगात, नई ट्रेन से मध्यप्रदेश को मिली दिल्ली, यूपी और राजस्थान से सीधी कनेक्टिविटी
TVS iQube ST: The Best City Electric Scooter with 150+ km Range for Daily Commutes
गर्मी का सितम जारी! चित्तौड़गढ़ में पारा चढ़ा 44 डिग्री के पार, IMD ने इस दिन जताई बारिश की उम्मीद
वक्फ संशोधन पर भक्त चरण दास का बीजद पर हमला, नवीन पटनायक से मांगा जवाब