भोपाल। एमपी के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से पीटा है। इसके बाद उसने अपने पिता और भाइयों को बुलाकर अपने पति को भी पिटवाया। पिता और भाई ने मिलकर महिला के पति को खूब पीटा। यह पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने मामलें में केस दर्ज किया और जांच कर रही है।
पुलिस से लगाई मदद की गुहारग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में निवासी विशाल बत्रा और उनकी मां सरला बत्रा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। बेटे विशाल का कहना है पत्नी नीलिमा मेरी मां सरला को वृद्धाश्रम भेजना चाहती है। इस बात को लेकर वह मां और बेटे के साथ मारपीट करती है। वहीं विशाल की मां सरला बत्रा ने बताया कि 1 अप्रैल को नीलिमा मुझे वृद्धाश्रम भेजने की जिद पर अड़ गई थी। बेटे के ना मानने पर उसने मां और बेटे के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मार-पिटाई के लिए उसने पिता और भाई दोनों को बुला लिया।
एमपी के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से पीटा है, इसके बाद उसने अपने पिता और भाइयों को बुलाकर अपने पति को भी पिटवाया, पिता और भाई ने मिलकर महिला के पति को खूब पीटा; यह पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने…
— InKhabar (@Inkhabar)
एमपी के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से पीटा है, इसके बाद उसने अपने पिता और भाइयों को बुलाकर अपने पति को भी पिटवाया, पिता और भाई ने मिलकर महिला के पति को खूब पीटा; यह पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने… pic.twitter.com/kwdl0cL1ga
— InKhabar (@Inkhabar) April 5, 2025
भाई और पिता ने की हाथापाई
जब बहू झगड़ा कर रही थी, तभी बहू के पिता और भाई घर में आ गए। दोनों ने मिलकर बेटे विशाल के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद बीच-बचाव करने आई मां को भी बहू ने खूब पीटा। इसके बाद मारपीट की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग बीच-बचाव करने आए। जिसके बाद पड़ोसियों ने मारपीट रुकवाई। मां सरला बत्रा ने बताया कि यह सब कई दिनों से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर गुंडों को बुलाया था। गुंडों से मां-बेटे को पिटवाया।
गुंडों ने दी जान से मारने की धमकीआरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, जिसके डर से वे घर में नहीं जा पा रही हैं। वह घर के बाहर रहने को मजबूर है। मां सरला का आरोप है कि बहू के पिता ने धमकी दी है कि वह दोनों मां-बेटे को मरवा देगा। उन्होंने यह बात पुलिस थाने में पुलिस के सामने कही थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। विशाल ने बताया कि उसकी पत्नी को उसके मायके वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं। साथ ही मारपीट भी करते हैं।
पुलिस ने मामले में दर्ज किया केसपति विशाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी मां को वृद्धाश्रम भेजने के लिए दबाव बना रही है। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसे जान से मरवा देगी। साथ ही उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी है। विशाल का यह भी आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस उनके मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। वहीं CSP लश्कर रोबिन जैन का कहना है कि सास की शिकायत पर बहू के खिलाफ इंदरगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फरियादी पक्ष ने जो वीडियो सबूत के तौर पर दिए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, मोबाइल का क्या उपयोग है?
नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन: इंजीनियरिंग क्षमता और बुनियादी ढांचे के विकास का प्रमाण
शादी के मंडप में दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन हुई शर्म से लाल, जानकर उड़ जाएंगे होश ⁃⁃
दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 27 बीमारियों का मुफ्त इलाज, 10 लाख तक का कवरेज… 10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड..
60 साल के ससुर पर आया बहू का दिल, पति को तलाक देकर रचा ली शादी, बताई ये वजह ⁃⁃