राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो भी ऐसी जो आपको हिलाकर रख देगी। जी हां यहा एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस गैंगरेप करने वाले आरोपी कोई बदमाश नहीं बल्कि महिला का लिव इन पार्टनर और उसके दोस्त हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस में स्वरूपसिंह, भीम गिरी और अन्य के खिलाफ मारपीट,छेड़छाड़ और गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है।
क्या बताया पीड़िता ने
मीडिया रिपाटर्स की माने तो महिला ने बताया कि वह स्वरूप के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। दोनों पति-पत्नी की तरह ही रहने लगे थे और उसी तरह के संबंध दोनों के बीच थे। एक दिन मौका पाकर स्वरूप सिंह के दोस्तों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एक बार वह अपने पति के दोस्तों के साथ जोधपुर में आई थी। यहां पति के दोस्त उसे एक होटल में ले गए जहां एक युवक ने महिला के साथ रेप किया। इसके बाद महिला को लेकर सभी जैसलमेर गए। जहां भी दो युवकों के द्वारा महिला के साथ रेप किया गया। महिला के अनुसार इस दौरान दो अन्य युवकों ने भी सहयोग किया था।
बताया था बॉयफ्रेंड को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह सब कुछ महिला ने अपने पार्टनर को बताया लेकिन उसने भी कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया। पीड़ित महिला के मुताबिक अपने साथ हुई दरिंदगी का वह विरोध करती तो आरोपी उसके साथ काफी देर तक मारपीट करते।
You may also like
पेट की गैस, गंदगी और चर्बी को 100% जड़ से निकाल फेंके ⁃⁃
मसूड़ो का दर्द, दाँतो में कीड़ा, दाँतो का सड़ना, दाँतो में कैविटी इन सबका अचूक ईलाज ⁃⁃
लकवा, कमर दर्द गर्दन दर्द ठीक होगा सिर्फ 1 जायफल से ⁃⁃
इस पत्ते को इस तरह से पैर में बांध ले फिर देखे चमत्कार। यकीन नहीं कर पाओगे आप ⁃⁃
पत्ता गोभी खाने से 14 साल की बच्ची की मौत, ठंड में ये 5 सब्जियां साबित हो रहीं 'जहर' ⁃⁃