अनियमित जीवनशैली, खराब खानपान व एक्सरसाइज ना करने के चलते हार्ट अटैक अर्थात हृदय आघात के मामले काफी बढ़े हैं। हार्ट अटैक घातक होता है, लेकिन अटैक का सामना कर लेने के बाद भी समस्याएं खतम नहीं होती हैं। पहले हार्ट अटैक के बाद शारीरिक को दोबारा सामान्य होने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिसकी मदद से हार्ट अटैक के बाद होने वाली समस्याओं को ठीक करने में काफी मदद मिलती है, वो भी बहुत कम समय में। ये नुस्खा है पीपल के पत्तों का काढ़ा। चलिये जानें इसे बनाने व प्रयोग करने के तरीके के बारे में –
पीपल के पत्तों का असरदार नुस्खासबसे पहले पीपल के लगभग 15 पत्ते ले लें और इन्हें धो-पौंछ कर साफ कर लें। सुनिश्चित कर लें कि यह पत्ते मुरझाए ना हों, या कहीं से सड़े-कटे ना हों और ताज़े हों।
कैसे करें इसे तैयारअब इन पत्तों के नीचे व ऊपर के भाग को काटकर अलग कर दें और अब इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आंच पर पकने के लिये रख दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई हो जाए, तो इस नुस्खे को आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें।
तैयार है काढ़ायह एक प्रकार का काढ़ा बन कर तैयार हो जाता है और रोगी अब इसका सेवन कर सकता है। इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर रोगी को दिन में तीन बार देना चाहिये। 15 दिनों तक ऐसा करने से ब्लॉकेज कम होती है और रोगी को काफी फायदा होता है। लेकिन यह एक घरेलू नुस्खा ही है, और आपको इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से इसकी मंज़ूरी ज़रूर ले लेनी चाहिये।
You may also like
संबंध नहीं बनाए तो जहर खा लूंगा', धमकी देकर बहन से ही दुष्कर्म करता था भाई, पहली बार खेत में किया था पाप! ⁃⁃
प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा: राष्ट्रपति दिसानायके को “श्रीलंकाई मित्र पुरस्कार” से सम्मानित किया गया
मुझे भूल जाओ मां अब घर नहीं आऊंगा…,पाकिस्तान जाकर मुसलमान बन गया बादल, माता-पिता से तोड़ा रिश्ता!! ⁃⁃
रूस यूक्रेन युद्ध: क्या ज़ेलेंस्की का देश पुतिन के मिसाइल हमलों का सामना कर पाएगा?
योगी राज में गिरी एक और मस्जिद, नक्शे की हो रही जांच, मुसलमानों का फूटा गुस्सा!! ⁃⁃