Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में दायर चार्जशीट में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हत्या की साजिश के लिए लगने वाले पैसों के ट्रेल की जानकारी का भी खुलासा किया है.
क्राइम ब्रांच के चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 17 लाख की जो सुपारी दी गई थी, उसके लिए सबसे ज्यादा फंडिंग महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हुई थी.
महाराष्ट्र-यूपी से हुई थी सबसे ज्यादा फंडिंग
क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच के दौरान जो मनी ट्रेल सामने आया है उसके मुताबिक महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों ने अनमोल बिश्नोई और शुभम लोनकर के कहने पर कर्नाटक बैंक में खोले गए अकाउंट में पैसे डाले.
चार्जशीट के मुताबिक, गुजरात के आणंद में कर्नाटक बैंक में जो अकाउंट आरोपी सलमान वोहरा के नाम से खोला गया था, उसमें पैसे ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी शुभम लोनकर को दी गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का स्लीपर सेल वहां से गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में अलग-अलग सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) का इस्तेमाल करके पैसे भेज रहा था.
देश के अलग-अलग हिस्सों से जुटाया गया था पैसा
एक अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्धीकी की हत्या के लिए दी गई सुपारी की रकम की करीब 60 से 70 फीसदी पैसों की फंडिंग इन्हीं दोनों राज्यों से की गई थी. सूत्रों की मानें तो सुपारी के पूरे 17 लाख रुपये की फंडिंग देश के ही अलग-अलग हिस्सों से की गई, अब तक विदेश से फंडिंग होने के कोई सुराग जांच में नहीं मिले हैं.
जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा सिद्धीकी की हत्या में कुछ पैसे हवाला के जरिये भी आरोपियों तक पहुंचे थे. क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक बैंक खातों के जरिये महाराष्ट्र से हुई फंडिंग की मनी ट्रेल का पता तो कर लिया है, लेकिन यूपी से हुई फंडिंग की मनी ट्रेल की कड़ियों को अब तक जोड़ नहीं सकी है.
You may also like
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर सेना का हवाई हमला; 40 लोगों के मरने की खबर, सैकड़ों घर जलकर राख ⁃⁃
Theodore E. McCarrick, Former U.S. Cardinal Accused of Sexual Abuse, Dies at 94
मप्रः बरगी बांध की सुरम्य वादियों में आज होगा झील महोत्सव का भव्य आगाज
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ⁃⁃
Powerful 6.9-Magnitude Earthquake Strikes Papua New Guinea, Tsunami Warning Lifted