लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद एक कुंवारी लड़की के 25 दिन में ही गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने महिला कैदी के देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी है। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर 25 दिन पहले जेल में आई लड़की प्रेग्नेंट कैसे हो गई। साथ ही जब महिला कैदी जेल में लाई गई थी तो मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों को कुछ पता क्यों नहीं चला?
जानिए मामला क्या है?घटना नवंबर की ही है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवती की मौत हो गई थी। मारपीट और भूत-प्रेत से जुड़े मामले में लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले युवती का मेडिकल परिक्षण किया गया था, उसमें सब कुछ सामान्य था लेकिन 25 दिन बाद ही कुंवारी लड़की प्रेग्नेंट हो गई, जिससे प्रशासन के होश उड़ गए।
लड़की ने दिखाई थी होशियारीपूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि लड़की ने होशियारी दिखाते हुए प्रेग्नेंसी की खबर छुपा ली थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान लड़की ने प्रेग्नेंसी कीट में यूरिन की जगह पर पानी डाल दिया था, इस वजह से रिपोर्ट गलत आई। उनसे जान बूझकर अपने प्रेग्नेंट होने की बात बताई। लड़की पिछले 3 महीने से प्रेगनेंट है। उसकी देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम नियुक्त की गई है। उसका नियमित चेकअप किया जा रहा है।
You may also like
दिल्ली में भीषण गर्मी और बिजली कटौती पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशाना
अनिश्चितता खत्म! यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की तारीख आई सामने, जानें कब आएगा परिणाम
Suzuki Access 125: Powerful Engine, Great Mileage & EMI Under ₹3,000 – All You Need to Know
पृथ्वी के केंद्र में कितना लोहा है? धरती के बारे में 10 दिलचस्प बातें
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी बनाम ट्रंप प्रशासन: फंडिंग रोकने की धमकी पर कानूनी लड़ाई