वॉशिंगटन: अमेरिका (US) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला के पेट में दर्द हो रहा था और जब वो डॉक्टर के पास गई तो जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. महिला सोच रही थी कि वो प्रेग्नेंट (Pregnant) है. उसके गर्भ में बच्चा है लेकिन ये बात सच नहीं निकली. महिला के पेट में जो पल रहा था वो बच्चा नहीं कुछ और ही था.
महिला के पेट में कई दिन से हो रहा था दर्द डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कई दिन से महिला के पेट में दर्द हो रहा था. उसको ब्लीडिंग भी हो रही थी लेकिन ये पीरियड की वजह से नहीं हो रही थी. अस्पताल में जब डॉक्टरों ने महिला का अल्ट्रासाउंड किया तो पाया कि उसके गर्भाशय (Uterus) में दो सिस्ट हैं. एक सिस्ट करीब 7 सेमी और दूसरा सिस्ट मटर के दाने जितना बड़ा है.
महिला के गर्भाशय में थे दो सिस्ट डॉक्टरों ने महिला को बताया कि उसके गर्भाशय में जो दो सिस्ट हैं, उनमें दांत और बाल भी हैं. पिछले 2 साल से ये महिला के पेट में पल रहे हैं. वो प्रेग्नेंट नहीं थी बल्कि उसके पेट में एक ट्यूमर था.
महिला ने सुनाई आपबीती जान लें कि महिला ने एक टिकटॉक वीडियो में अपनी इस परेशानी के बारे में बताया. महिला ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसा होगा. वो तो सोच रही थी कि वो फिर से मां बनने वाली है. उसके गर्भाशय में एक बच्चा पल रहा है लेकिन ये कुछ और ही निकला.
गौरतलब है कि सिस्ट, भ्रूण के विकास के दौरान भ्रूण के ऊतकों से अलग होने वाले कणों के कारण होता है. सिस्ट में बाल और दांत होते हैं. महिला ने बताया कि सिस्ट को गर्भाशय से निकालने के लिए डॉक्टर उसका ऑपरेशन करेंगे.
You may also like
यूपी : बरेली में तीन वाहन चोर पकड़े गए, एक को लगी गोली
SRH vs GT Probable Playing XI, IPL 2025: सनराइडर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए संभावित प्लेइंग इलेवन
गरीब के घर की डॉक्टर है ये बेल, हर रोग में चमत्कारी. जाने 70 बेहतरीन फायदे ⁃⁃
SRH vs GT Head To Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में संभावित वृद्धि