Next Story
Newszop

मजे से खा रहे थे वेज बिरयानी…अचानक दांतों तले आ गई ऐसी चीज़ मच गया बवाल ◦◦ ◦◦◦

Send Push

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार देर शाम एक बिरयानी की दुकान पर उस समय हंगामा हो गया जब एक ग्राहक को उसकी वेज बिरयानी में हड्डी मिली। इसकी जानकारी मिलने पर राष्ट्र भक्त संगठन समेत कुछ अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया। हंगामे की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी समेत कई थानों की फोर्स वहां पहुंच गई। दुकानदार के दुकान में रखी बिरयानी का सैंपल देने नहीं आने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौक पर हैदराबादी वेज बिरयानी का आउटलेट है, जिसे समीर खान नाम का व्यक्ति चलाता है। रोजाना की तरह बुधवार को भी वहां बिरयानी खाने और ले जाने वालों की भीड़ लगी थी। इसी बीच शिवा नाम का युवक अपने दोस्त आदर्श कुशवाहा के साथ बिरयानी खाने आया था। जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी शिवा ने दो बिरयानी पैक कराई और अस्पताल ले जाकर खाने लगा।

आरोप है कि इस दौरान उसके मुंह में हड्डी का छोटा टुकड़ा आ गया तो वह तुरंत दुकान पर गया। उसने अपने दोस्तों और राष्ट्रवादी संगठनों को भी इसकी जानकारी दी। इस पर दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्राहक शिवा ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त आदर्श घर से उसकी दुकान पर बिरयानी खाने आए थे। हमने दुकान से दो बिरयानी पैक कराईं। हम दोनों ने बिरयानी ली और जहां काम करते थे वहां जाकर खाने लगे।

बिरयानी खाते समय उसके दांत में कुछ सख्त चीज फंस गई तो उसने उसे निकालकर देखा। देखने पर वह हड्डी जैसी दिखी, जिस पर उसने वीडियो बनाकर वहां मौजूद लोगों को दिखाया। वह हड्डी जैसी दिख रही थी। उसने बताया कि इसके बाद हम दुकान पर आए और इसकी शिकायत की। दुकानदार ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। इस दुकान का नाम हैदराबादी वेज बिरयानी है। इससे पहले इसी नाम की एक दुकान पर वेज बिरयानी में छिपकली भी मिली थी। इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की जा चुकी है। शिवा ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आज महाशिवरात्रि के दिन उन्होंने हिंदुओं के साथ खिलवाड़ किया है. यह बहुत गलत बात है। वहीं हिंदू संगठन के नेता अंचल अरजारिया का कहना है कि जैसे ही हमें इस बात की जानकारी हुई तो हम यहां आए और फिर अधिकारियों से इसकी शिकायत की. आज शिवरात्रि जैसे महान पर्व पर झांसी का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. हम झांसी के अंदर ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now