यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां उसी गांव के रहने वाले चार बच्चों के बाप के साथ भाग गई. इतना ही नहीं उसने फेसबुक पर अपने प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो भी पोस्ट कर दी. जिसके बाद दोनों के परिवार के लोगों को मामले की जानकारी हुई.
दरअसल, गीता नामक महिला अपने पांच बच्चों व पति को छोड़कर घर की नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई. पति ने सोचा कि पत्नी मायके चली गई होगी. लेकिन तीन दिन बाद उसे ग्रामीणों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी की एक शादी करने जैसी फोटो गांव के गोपाल नामक युवक के साथ फेसबुक पर पोस्ट की गई है. जिसे देखकर महिला का पति श्रीचंद परेशान हो गया.
श्रीचंद के 5 बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां व एक बेटा शामिल है. बड़ी बेटी की उम्र लगभग 19 साल है तो वहीं छोटी बेटी की उम्र महज 5 वर्ष है. श्रीचंद पहले मुंबई मे बड़ा पाव की दुकान में काम करता था. इधर कुछ दिनों से वह गांव में मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहा है. उसका कहना है कि पत्नी घर से जो गहना व 90 हजार रुपये लेकर गई है वह वापस कर दे, बाकी हमें अब उससे कोई मतलब नहीं है.
उधर, श्रीचंद की पत्नी को लेकर भागे प्रेमी गोपाल पटवा के 4 बच्चे हैं. उसकी पत्नी ने बताया कि गोपाल भी मुंबई में राखी बनाने का काम करता था. वह काफी दिनों से हमें खर्चा आदि नहीं भेज रहा था. मैं एक निजी अस्पताल मे साफ-सफाई का काम करके अपने बच्चों का पेट पाल रही हूं. अभी तक सब सह रही थी लेकिन अब जब मेरे पति ने शादी कर ली है, तो हम लोगों को जायदाद में हिस्सा दिया जाए एवं भरण पोषण के लिए खर्च दिया जाए.
गोपाल की पत्नी का कहना है कि इस मामले को लेकर वह थाने गई थी मगर उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. इसी तरह श्रीचंद ने बताया कि मैंने थाने मे शिकायत की थी लेकिन न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही कोई देखने पूछने आया. अब हम लोग क्या करें समझ नहीं आ रहा. फिलहाल, मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
You may also like
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार
14 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : व्यापारियों को होगा तगड़ा मुनाफा, सेहत का मिलेगा साथ
चार साल से लंबित बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के हस्तक्षेप से फाइल आगे बढ़ी
Rubicon Research IPO GMP पहुंचा उच्चतम स्तर पर, मिला 109 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स और लिस्टिंग डेट