Foldable Smartphone तो आपने बहुत बार देखा होगा, लेकिन अब जल्द आपको तीन बार मुड़ने वाला फोन देखने को मिलेगा. Samsung Tri Fold Phone पिछले लंबे समय से चर्चा में है और आए दिन इस फोन को लेकर नई-नई डिटेल्स लीक होती रहती हैं. इस फोन को 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, हालांकि अभी कंपनी ने इस बाक की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हाल ही में एक पेटेंट फाइलिंग से डिवाइस के डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है.
ये फोन Samsung Galaxy Z TriFold नाम में लॉन्च किया जा सकता है, कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट में G-स्टाइल इनवर्ड फोल्डिंग मैकेनिज्म होगा और पूरी तरह से खुलने पर इस फोन में 9.96 इंच की स्क्रीन मिलेगी. अब इस फोन की बैटरी को लेकर जानकारी मिली है कि तीन जुड़े हुए पैनल में से हर एक में बैटरी होगी, इसका मतलब ये है कि ये फोन तीन बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
बढ़ता जाएगा बैटरी का साइजसैमसंग गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड के पेटेंट को कोरिया इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इंफॉर्मेशन सर्विस वेबसाइट (गैलेक्सीक्लब के माध्यम से) पर देखा गया है. इस फोन के डिजाइन को देखने से पता चलता है कि इस फोन में एक या दो नहीं बल्कि तीन बैटरियां होंगी, हर पैनल में एक जो रिबन केबल के जरिए एक-दूसरे से जुड़ी होंगी. प्रत्येक बैटरी का आकार पहली से तीसरी तक बढ़ता जाता है.
जिस पैनल में कैमरे लगा है उसमें सबसे छोटी बैटरी है क्योंकि कैमरा मॉड्यूल उस हिस्से का महत्वपूर्ण हिस्सा घेरता है, जबकि इस फोन के तीसरे पैनल में सबसे बड़ी बैटरी लगी हुई है. पेटेंट में बैटरी की क्षमता का जिक्र नहीं किया गया है, इसलिए अभी ये बता पाना मुश्किल है कि इस हैंडसेट में कुल कितने mAh की बैटरी दी गई होगी.
दक्षिण कोरिया के Gyeongju में 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाले APEC समिट के दौरान इस फोन से पर्दा उठने की उम्मीद है. शुरुआत में ये फोन केवल दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध हो सकता है और शुरुआत में इस फोन की लगभग 50,000 यूनिट का ही प्रोडक्शन होने की खबर है.
Samsung Galaxy Z TriFold Specifications (संभावित)इस फोन में खुलने पर 9.96 इंच और फोल्ड होने पर 6.54 इंच स्क्रीन मिल सकती है. इसके अलावा इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट और सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. कैमरा की बात करें तो इस फोन में 200 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP