मध्य प्रदेश में शादी के दौरान दूल्हे की प्रेमिका वहां पहुंच गई और जोर-जोर से अपने बाबू को पुकारने लगी। लेकिन दूल्हा बनें प्रेमी ने उसकी ओर देखा तक नहीं। इतना ही नहीं प्रेमी ने पुलिस तक को बुला लिया। जिसके बाद प्रेमिका को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई। पुलिस ने लड़की से ऐसा करने की वजह पूछी तो उसने अपनी लव स्टोरी पुलिस को सुनाई। लव स्टोरी सुनाते हुए प्रेमिका ने कहा कि वो तीन साल से अपने प्रेमी के साथ रहे रही थी। लेकिन अचानक से उसने उसे धोखा दे दिया और शादी कर ली।
प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वो उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। भोपाल में एक कंपनी में काम करती है। युवक भी इसी कंपनी में काम करता था। इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। ये एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रहने लगे। तीन साल तक सब सही चल रहा था। लेकिन अचानक से प्रेमी ने उसका साथ छोड़ दिया।
वहीं जब प्रेमिका को पता चला की प्रेमी किसी ओर से शादी कर रहा है। तो वो शादी समारोह में पहुंच गई। लेकिन प्रेमी के परिवार वालों ने उसे अंदर नहीं आने दिया। जिसके बाद वो गेट पर ही खड़ी होकर अपने बाबू को आवाज देने लगी। प्रेमिका तेज-तेज से चिलाने लगी और कहने लगी सोना बाबू…सोना बाबू, तुम शादी किसी और से कर लो लेकिन सच तो बता दो कि मेरे साथ थे या नहीं।
होशंगाबाद शहर स्थित कोठी बाजार के मैरिज गार्डन के गेट के बाहर प्रेमिका इसी तरह से अपने प्रेमी को आवाज देती रही। लेकिन किसी ने गेट को नहीं खोला। वहीं लड़की की इस हरकत से परेशान होकर प्रेमी के घर वालों ने पुलिस से मदद मांगी और पुलिस से कहा कि वो उसे पकड़कर ले जाए। मौके पर पुलिस ने पहुंच लड़की को पकड़ लिया और उसे अपने साथ थाने ले आई।
पुलिस को रोते हुए प्रेमिका ने बताया कि दोनों तीन साल तक लिव रिलेशन में रहे हैं। अब बिना बताए चुपके से उसने किसी और से शादी कर ली। लड़की की पूरी बात सुनने के बाद एसआई ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा। लेकिन युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद थाने में अपने एक दोस्त को बुलाकर युवती उसके साथ बाइक से भोपला लौट गई।
पुलिस के अनुसार युवती मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है। जिस युवक की शादी में उसने हंगामा किया, वो होशंगाबाद जिले के एक गांव का रहने वाला है। दोनों भोपाल में निजी कंपनियों में काम करते हैं। दोनों 3 साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। पुलिस को प्रेमिका ने बताया कि वो प्रेमी से पूछती थी कि तुम्हारी किसी और से शादी होने वाली है। तो कहता था कि सोना, बाबू शादी किसी और से नहीं करूंगा, लेकिन चुपके से उसने गुरुवार रात को शादी कर ली। जब उसे इसका पता चला तो वो मौके पर पहुंच गई। लेकिन युवक ने उसे पहचाने से मना कर दिया।
You may also like
मोटापा घटाने के लिये रात में करेये 4 उपाय, आराम से घटेगा वजन ⁃⁃
इन फलों के कारण पत्तथर बन गई है किडनी, अभी से हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान ⁃⁃
ये 1 कैप्सूल, पुरुषों में भर देगा 10 घोड़ों का स्टैमिना, क्लिक करके जानें ⁃⁃
चहेरे की खुरदुरी स्किन को रातो-रात एक जैसी स्मूथ स्किन बना देगा ये उपाय ⁃⁃
एक महीने तक रोज खाएंगे एक संतरा, तो हैरान कर देंगे इसके फायदे; दूर भागने लगेंगी 5 परेशानियां ⁃⁃