जैगुआर लैंडरोवर ने भारत में नया रेंज रोवर वेलार ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ये भारत में रेंज रोवर वेलार SUV का सबसे लग्जरी वेरिएंट बन गया है. रेंज रोवर वेलार ऑटोबायोग्राफी की शुरुआती कीमत ₹89.90 लाख रुपये रखी गई है. ये वेरिएंट वेलार के डायनामिक SE वेरिएंट से करीब 5 लाख रुपये महंगा है.
बहुत लग्जरी हैं फीचर्सरेंज रोवर वेलार ऑटोबायोग्राफी में अब और भी शानदार फीचर दिए गए हैं, ताकि अंदर बैठने वालों का अनुभव और बेहतर हो सके. इसमें स्लाइड होने वाली पैनोरामिक रूफ, पूरी तरह से लेदर की सीटें, साबर कपड़ा की छत का कवर और मेरिडियन 3D सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है. आगे की सीटें 20 तरीकों से इलेक्ट्रिक से एडजस्ट हो सकती हैं और इनमें मसाज की सुविधा भी है. पीछे की सीटें भी इलेक्ट्रिक से रीक्लाइन हो सकती हैं. इसके अलावा कार में एडजस्ट होने वाली एम्बिएंट लाइटिंग, चार जोन वाला क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम भी है.
बेहद धांसू है लुककार के लुक की बात करें तो इसमें रेंज रोवर की सिग्नेचर फ्लोटिंग रूफ, छुपे हुए डोर हैंडल और पिक्सल LED हेडलाइट्स मिलती हैं. इसमें 20 इंच के Satin Dark Grey अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर Burnished Copper की सजावट है और ऊपर काले रंग की छत दी गई है जो इसे और स्टाइलिश बनाती है.
क्या बोली कंपनीलॉन्च के मौके पर रेंज रोवर के ग्लोबल प्रोडक्ट और सर्विसेज डायरेक्टर रयान मिलर ने कहा, रेंज रोवर वेलार हमारे लिए एक खास मॉडल है और भारत में हमारी ग्रोथ में इसका बड़ा योगदान है. ऑटोबायोग्राफी वर्जन और रिफाईनमेंट का एक शानदार उदाहरण है. हर छोटी-बड़ी चीज़ को ध्यान से तैयार किया गया है ताकि यह गाड़ी पहियों पर चलता हुआ एक सुकून भरा सफर दे सके.
एडवांस टेक्नोलॉजीतकनीक की बात करें तो इसमें 3D सराउंड कैमरा, टेरेन रिस्पॉन्स-2, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, वेड सेंसिंग और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें एक P250 पेट्रोल इंजन है, जो 247 bhp की पावर और 365 Nm टॉर्क देता है. इसके अलावा माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ एक D200 डीजल इंजन है, जो 201 bhp की पावर और 430 Nm टॉर्क देता है. कुल मिलाकर ये गाड़ी स्टाइल, लग्जरी और एडवांस तकनीक का शानदार मेल है.
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना