अगली ख़बर
Newszop

फेस्टिव सीजन में धमाका! Toyota Hyryder Aero Edition लॉन्च, मिलेगी स्पोर्टी किट

Send Push

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर मिड साइज एसयूवी को दिवाली 2025 से ठीक पहले एक स्पेशल एडिशन मिला है. टोयोटा हाइराइडर एयरो एडिशन नाम का ये लिमिटेड एडिशन मॉडल 31,999 रुपए की कीमत वाली एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग किट के साथ आता है. ये एयरोडायनामिक बॉडी किट सभी वेरिएंट में आती है और इसे डीलरशिप पर लगवाया जा सकता है. इस स्पेशल एडिशन में कोई और डिजाइन या फीचर अपग्रेड नहीं किए गए हैं.

क्या खास है?

हाइराइडर एयरो एडिशन चार कलर ऑप्शन – काला, सफेद, सिल्वर और लाल में आती है. एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग किट इस एसयूवी को और भी स्पोर्टी लुक देती है. इसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, साइड स्किट्स और रियर स्पॉइलर शामिल हैं.

इंजन ऑप्शन

में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन हैं, जो 101 पीएस (135 एनएम) और 116 पीएस (141 एनएम) की पावर जनरेट करता है. माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती हैं, जबकि हाइब्रिड वर्जन eCVT यूनिट के साथ आती है. इसके अलावा, हाइराइडर एक CNG पावरट्रेन के साथ भी आती है जो 87 बीएचपी और 121 एनएम जनरेट करता है. इसकी कीमत 10.94 लाख रुपए है.

फीचर्स और स्टाइल

इस कार में आपको फीचर्स के तौर पर- पैनोरमिक सनरूफ,9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो,वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा,पीछे की ओर झुकने वाली सीटें,रियर एसी वेंट मिलता है. वहीं इसके स्टाइल की बात करें तो इसमें- क्रिस्टल ऐक्रेलिक ग्रिल,ट्विन एलईडी डीआरएल मिलता है.

1,00,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी

टॉयोटा अपनी लोकप्रिय SUV Hyryder के साथ ग्राहकों को 66 से ज्यादा एक्सेसरीज का ऑप्शन देती है, जिससे खरीदार अपनी गाड़ी को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. कंपनी इस मॉडल पर 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी देती है, जिसे बढ़ाकर 5 साल या 2,20,000 किलोमीटर तक किया जा सकता है. इसके अलावा, Hyryder की हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की अलग वारंटी दी जाती है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें