पटना, 21 जुलाई . बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि Monday से शुरू होने वाला विधानमंडल का यह सत्र काफी महत्वपूर्ण है. खासकर, वर्तमान विधानसभा का यह अंतिम सत्र है. इस सत्र के दो महीने बाद चुनाव होने वाला है.
विजय चौधरी ने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे. इन विधेयकों से सरकार जनोपयोगी कार्य करेगी. सभी गंभीर मुद्दों को लेकर सरकार तैयार है. सरकार विपक्ष के सभी मुद्दों को लेकर जवाब देने के लिए तैयार है. कानून व्यवस्था को लेकर भी अगर विपक्ष नियम के अनुसार सवाल उठाती है, तो सरकार जवाब देगी.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह भी देख रही है कि अपराध होने के बाद पुलिस अन्य राज्यों से भी अपराधियों को पकड़कर बिहार ला रही है. अपराध की घटनाएं दुखद हैं, लेकिन कार्रवाई भी हो रही है. बिहार में बाढ़ की ताजा स्थिति पर उन्होंने कहा कि बाढ़ को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है. एसओपी बना हुआ है, जिसे अधिकारी फॉलो करते हैं.
उन्होंने बताया कि बिहार की स्थिति की जानकारी सभी को है कि यहां मानसून में बारिश होने से बाढ़ नहीं आती है. यहां दूसरे इलाकों में बारिश होने से बाढ़ आती है. नेपाल में बारिश होगी, तो उत्तर बिहार की नदियों में उफान आएगा और झारखंड में बारिश होगी, तो दक्षिण बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ेगा. इस बार झारखंड में बारिश होने से राज्य में बाढ़ की स्थिति बनी है.
Chief Minister नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के जन्मदिन की बधाई देने के बहाने उपेंद्र कुशवाहा की नसीहत पर उन्होंने कहा कि इसका अर्थ वही बता सकते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘जस्ट असेंबल इन इंडिया’ के बयान पर उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया भी हो रहा है और असेंबल इन इंडिया भी हो रहा है. असेंबल होते-होते जब टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हो जाती है, तो वह मेक इन इंडिया हो जाता है. ये तो सामान्य औद्योगिक विकास की स्थापित प्रक्रिया है.
इधर, राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से गरीबों का नाम काटा जा रहा है. अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है, लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.
मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि ये सभी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को मतदाता सूची में रखना चाहते हैं. अब तो 95 प्रतिशत आंकड़े आ गए और मृतकों की भी सूची जारी हो रही है. उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि गलत लोग आएं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता पुनरीक्षण का अधिकार है और वह करा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना इनका काम रहा है. पुलिस दूसरे राज्यों से अपराधियों को पकड़कर ला रही है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण: विजय चौधरी appeared first on indias news.
You may also like
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप`
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
क्या है आर्टिकल 67(A)? जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में किया जिक्र
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें, दुश्मन कांपते थे नाम से`
हिरण का मांस खाने की शौकीन है सलमान खान की हरोइन, फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम`