Next Story
Newszop

दिल्ली पुलिस की सक्रियता से टली गैंगवार, प्रिंस तेवतिया गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 4 अप्रैल . दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली जिले में गुरुवार देर रात को एक बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने कुख्यात ‘प्रिंस तेवतिया गैंग’ के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है. इन शूटरों के पास से चार पिस्तौल, कारतूस और एक कार बरामद की गई. पुलिस की इस कार्रवाई के वजह से आरोपियों की एक बड़ी गैंगवार को अंजाम देने की योजना टल गई.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, दक्षिण जिले में संगठित अपराधों और गैंगस्टरों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दक्षिण दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ‘प्रिंस तेवतिया गैंग’ के कुछ अपराधी दिल्ली के बीआरटी रोड, मदनगीर इलाके में हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और रात 10 बजे एक संदिग्ध कार को रोका और उसमें सवार चारों अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से तीन पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राकेश उर्फ राका (30), हन्नी रावत उर्फ बड़ी (28), ऋषु प्रसाद उर्फ मोनू (25) और दिलशाद उर्फ गोलू (24) के रूप में हुई है. इन सभी आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि वह प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों से बदला लेने की योजना बना रहे थे. पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई न करती, तो दक्षिण दिल्ली में एक बड़ी गैंगवार हो सकती थी.

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो प्रिंस तेवतिया गैंग से जुड़े हुए हैं. ये लोग एक साजिश रच रहे थे, जिसमें किसी गैंगस्टर को मारने की योजना थी. हमारी टीम लगातार इन पर नजर रखे हुए थी और इनकी हर गतिविधि पर पैनी निगाह बनाए हुए थी. गुरुवार को जब हमें पता चला कि ये हमारे क्षेत्र में घूम रहे हैं, तो हमने इन्हें रोककर इनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पता चला कि इनके पास चार हथियार थे.”

उन्होंने आगे कहा, “जब इनके पिछले रिकॉर्ड की जांच की गई, तो पता चला कि ये कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनकी किसी गैंगस्टर से दुश्मनी चल रही थी, जिसे मारने के लिए ये योजना बना रहे थे. कुछ दिन पहले ये रेकी करने भी गए थे और अब दोबारा इस साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे. मुख्य आरोपी में हन्नी रावत और राकेश शामिल हैं. राकेश हाल ही में 6 मार्च को जेल से छूटकर आया था.”

पीएसके/जीकेटी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now