बीजिंग, 29 अप्रैल . शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों का आठवां सम्मेलन उत्तर पश्चिमी चीन के शीआन शहर में आयोजित हुआ. चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू क्वोचुंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया.
ल्यू क्वोचुंग ने बल दिया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य एससीओ ढांचे के तहत महत्वपूर्ण सहयोग क्षेत्र हैं. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एससीओ चिकित्सा व स्वास्थ्य के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की अपील की, जिसने विभिन्न सदस्य देशों को चिकित्सा व स्वास्थ्य के व्यावहारिक सहयोग के लिए मार्गदर्शन दिया.
सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के परिषद के रणनीतिक नेतृत्व में विभिन्न देशों ने सहयोग तंत्र निरंतर सुधार कर एक साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखने, बीमारियों की रोक व इलाज में तकनीकी आदान-प्रदान करने, परंपरागत चिकित्सा शास्त्रों के संभाल व विकास में भारी उपलब्धियां हासिल की हैं.
ल्यू क्वोचुंग ने कहा कि चीन सरकार हमेशा जन स्वास्थ्य को प्राथमिक विकास के रणनीतिक स्थान पर रखती है और चीनी स्थिति से मेल खाने वाला चिकित्सा व स्वास्थ्य विकास का रास्ता निकाला गया है. चीन विभिन्न पक्षों के साथ चिकित्सा व स्वास्थ्य कार्य आगे बढ़ाने को तैयार है.
ल्यू ने चार सूत्री सुझाव पेश किए, जिसमें व्यावहारिक सहयोग, खुलापन व सृजन, पारस्परिक सीख और बहुपक्षवाद पर कायम रहना शामिल है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
'लॉरेंस की 17 लाख की सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र का', बाबा सिद्धीकी मर्डर में खुला बड़ा राज, 〥
पुरुष यह कैसे जान सकता है की कोई महिला उसके प्रति सेक्सुअल आकर्षण महसूस कर रही है। जरूर पढ़ें इसे 〥
LIC में निवेश: जानें कब होगा आपका पैसा डबल
मुरैना में संदिग्ध मौत: पत्नी और बेटी पर हत्या का आरोप
आचार्य चाणक्य की नीतियों से सीखें कुत्ते के गुण