नई दिल्ली, 7 नवंबर . स्नेह राणा, पूनम यादव और लिया तहुहू को उनकी फ्रेंचाइजी ने डब्लूपीएल के तीसरे सीज़न की नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया है. डब्लूपीएल की नीलामी दिसंबर महीने की शुरुआत में आयोजित होने की संभावना है.
पहले दोनों सीज़न में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर रहने वाली गुजरात जायंट्स ने पहले सीज़न बेथ मूनी के चोटिल होने के बाद टीम का नेतृत्व करने वाली ऑलराउंडर राणा के साथ-साथ तहुहू और कैथरीन ब्राइस को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है. गुजरात ने भारतीय ऑलराउंडर सयाली सतघरे, विदर्भ की बल्लेबाज़ भारती फ़ुलमाली को रिटेन किया है जबकि उन्होंने वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, लॉरेन चीटल और मन्नत कश्यप को रिलीज़ कर दिया है.
पिछले साल दिसंबर के बाद से ही राणा ने भारत के लिए एक भी सफ़ेद गेंद मैच नहीं खेला है, जबकि फ़रवरी 2023 से ही उन्होंने टी20 नहीं खेला है. डब्लूपीएल के पहले दो सीज़न में उन्होंने 12 मैचों में 52.16 की औसत और 9 से ज़्यादा की इकॉनमी से सिर्फ़ छह विकेट ही लिए जबकि बल्ले से वह 6.71 की औसत से सिर्फ़ 47 रन ही बना पाईं.
दोनों बार फ़ाइनल में हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक बड़ा नाम पूनम को रिलीज़ किया है जो कि एक समय सभी प्रारूप में भारतीय टीम का नियमित तौर पर हिस्सा थीं लेकिन उन्होंने मार्च 2022 के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. लेग स्पिनर पूनम को पिछले सीज़न भी एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला था. पूनम के अलावा दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष क्रम बल्लेबाज़ लॉरा हैरिस और दोनों सीज़न में एक भी मैच ना खेलने वालीं दो अनकैप्ड खिलाड़ियों अपर्णा मंडल और अश्विनी कुमारी को भी रिलीज़ किया है.
पहले सीज़न प्लेऑफ़ और दूसरे सीज़न चौथे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज़ ने ऑलराउंडर पार्शवी चोपड़ा और लक्ष्मी यादव को रिलीज़ कर दिया था. मध्यम गति की तेज़ गेंदबाज़ लक्ष्मी को टीम ने पिछले सीज़न भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमा छेत्री के चोटिल होने के बाद अपने साथ जोड़ा था. हालांकि ख़ुद छेत्री को उनकी टीम ने रिटेन किया है. इससे पहले यूपी वॉरियर्ज़ ने डैनी व्याट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ट्रेड कर दिया था.
मुंबई इंडियंस ने फ़ातिमा जाफ़र, हुमैरा काज़ी, प्रियंका बाला, इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ इसी वॉन्ग को रिलीज़ किया है. जबकि उन्होंने अपनी कोर टीम में शामिल हरमनप्रीत कौर, हीली मैथ्यूज़, एमेलिया कर, क्लॉए ट्रायऑन और शबनिम इस्माइल को रिटेन करने का फ़ैसला किया है.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
सरकारी आश्वासन के बावजूद मेडिकल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं हो रही कम्प्यूटरीकृत टाइप : हाईकोर्ट
राप्ती तट के कायाकल्प से बढ़ती गई छठ पूजा की रौनक
धूम धाम से मनाया जा रहा डाला छठ का पर्व
इंदौर : छठ महापर्व पर सूर्य को अर्घ्य देकर हजारों श्रद्धालुओं ने की सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना
श्योपुर में सीएम यादव : भाजपा सरकार ने डाकुओं और लुटेरों का सफाया किया