तिरुपत्तूर, 24 सितंबर . केंद्र Government द्वारा दूध और डेयरी उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं पर GST दरों में कटौती लागू होने के तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन तमिलनाडु के राज्य-नियंत्रित डेयरी ब्रांड आविन के दूध की कीमतें अभी तक कम नहीं हुई हैं. इस देरी से उपभोक्ताओं में भारी निराशा है.
स्थानीय किसान एवं उपभोक्ता सेतुरामन ने कहा, “केंद्र Government द्वारा GST को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय सराहनीय है. इससे दूध, घी, पनीर और अन्य डेयरी उत्पाद सस्ते हो जाएंगे, जो गरीब और अमीर सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा.”
उन्होंने बताया कि GST कटौती के बाद आविन के दूध की कीमतें सैद्धांतिक रूप से कम होनी चाहिए थीं, 150 मिलीलीटर पैकेट के लिए 12 रुपए से घटकर 10 रुपए और आधा लीटर के लिए 34 रुपए से 30 रुपए हो जाना चाहिए. लेकिन हकीकत में, दुकानों पर पुरानी कीमतों पर ही दूध मिल रहा है.
सेतुरामन ने तमिलनाडु Government और पशुपालन मंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, “Government को सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें समय पर कम हों. GST कटौती का असली महत्व तभी है जब इसका लाभ बिना देरी के आम आदमी तक पहुंचे.”
तमिलनाडु के अन्य हिस्सों से भी उपभोक्ताओं की नाराजगी सामने आ रही है. अम्बत्तुर के एक अन्य उपभोक्ता वेंकटेश ने भी आविन से अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम करने की अपील की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दूध सस्ता होता है लेकिन अन्य डेयरी उत्पाद महंगे हो जाते हैं, तो यह कटौती का उद्देश्य ही विफल कर देगा.
बता दें कि केंद्र Government ने 3 सितंबर 2025 को 56वीं GST परिषद बैठक में दूध और डेयरी उत्पादों पर GST को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला लिया था, जो 22 सितंबर से प्रभावी हो गया. इससे अमूल ने 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें कम कीं, जबकि कर्नाटक की नंदिनी ने घी की प्रति लीटर कीमत 650 रुपए से घटाकर 610 रुपए कर दी. मदर डेयरी ने भी यूएचटी मिल्क, पनीर, घी, मक्खन और चीज पर छूट दी.
–
एससीएच
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए