सतना, 13 अक्टूबर . Madhya Pradesh शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, Bhopal द्वारा जिला प्रशासन सतना एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सहयोग से आज Monday से पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में दो दिवसीय ठुमरी समारोह कार्यशाला, परिसंवाद एवं ठुमरी गायन का आयोजन किया जा रहा है.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 2:30 बजे होगा. समारोह के प्रथम दिवस ठुमरी गायक विनोद मिश्रा सतना द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. इसी के पश्चात् सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार द्वारा ठुमरी गायन की प्रस्तुति होगी.
समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 14 अक्टूबर को ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुत दी जायेगी. इस दो दिवसीय समारोह में सभी कलारसिकों को पधारने का अनुरोध है. कार्यक्रम परिवर्तनीय एवं प्रवेश निःशुल्क है.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर ने चुन लिया टी20 विश्व कप 2026 की टीम, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, श्रेयस, पंत…
नवंबर में आ रहीं ये 2 धांसू गाड़ियां, SUV की रेस में होगी टाटा-हुंडई की टक्कर
वीरभद्र सिंह के कण-कण में हिमाचल था : प्रियंका गांधी वाड्रा
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर` को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज, फिर चमकी किस्मत
जहरीली कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का शटर गिरा, सरकार ने जारी किया बंद करने का आदेश!