New Delhi, 29 जुलाई . 19 साल की दिव्या देशमुख ने फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप (एफआईडीई 2025) जीतकर इतिहास रच दिया है. वह पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है. दिव्या देशमुख की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय शतरंज के लिए यह एक अभूतपूर्व दिन रहा. दिव्या देशमुख ने न केवल 2025 फिडे महिला विश्व कप जीता है, बल्कि ग्रैंडमास्टर भी बनी हैं. उन्हें बधाई. उनकी यह उपलब्धि कई लोगों को प्रेरित करेगी और शतरंज को युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी.”
महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने महिला शतरंज विश्व कप की विजेता दिव्या देशमुख को बधाई दी है.
देवेंद्र फडणवीस ने वीडियो कॉल के जरिए दिव्या को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “बहुत-बहुत बधाई. आपने हमें गौरवान्वित किया है.”
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “2025 फिडे महिला विश्व कप में अपनी शानदार जीत के बाद हमारी चैंपियन ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को वीडियो कॉल पर बधाई दी! महज 19 साल की उम्र में उन्होंने भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर और यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. नागपुर की जीवंत गलियों से लेकर वैश्विक शतरंज के मैदान तक उनका सफर प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और अथक परिश्रम का प्रमाण है. बधाई हो दिव्या. आपने महाराष्ट्र और भारत को बहुत गौरवान्वित किया है.”
वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी वीडियो कॉल के जरिए दिव्या को बधाई दी. उन्होंने कहा, “यह न सिर्फ नागपुर और महाराष्ट्र के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए खुशी और गर्व का पल है.”
नागपुर की दिव्या की यह जीत उनकी शानदार उभरती प्रतिभा का सबूत है. पिछले साल उन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीती थी. 2024 में बुडापेस्ट में हुए शतरंज ओलंपियाड में उन्होंने भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. बाकू में उनकी जीत ने उन्हें शतरंज की दुनिया में उभरता सितारा बना दिया है.
–
एकेएस/एबीएम
The post पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दिव्या देशमुख को विश्व चैंपियन बनने पर दी बधाई appeared first on indias news.
You may also like
ऐसा कोई सगा नहींˈ जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
ट्रेन में सरेआम लड़कीˈ ने किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
Team India के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 5th Test में प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
प्यार में पागल लड़कीˈ मुसलमान भी बन गई सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया
80 फीसदी लोग घर बैठे खरीद रहे सेकेंड हैंड कार, इन गाड़ियों की ज्यादा डिमांड