श्रावस्ती, 29 जुलाई . Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में सीमावर्ती जनपदों में अवैध मजार के निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए श्रावस्ती प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. भिनगा-सिरसिया मार्ग पर नगर पालिका परिषद की आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से बने मजार को गिराकर शासकीय संपत्ति को मुक्त कराया गया.
यह कार्रवाई प्रशासन, नगर पालिका और राजस्व विभाग के संयुक्त अभियान के तहत की गई.
यह भूमि खंड गाटा संख्या-121, रकबा 0.1420 हेक्टेयर नगर पालिका भिनगा के अंतर्गत आता है और इसे इमारती लकड़ी भंडारण के लिए आरक्षित किया गया था.
प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर मजार का निर्माण कर लिया गया है.
प्रशासन ने तत्काल सख्ती दिखाते हुए शासकीय भूमि पर अनधिकृत कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की.
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस बल के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पहले सीमांकन कर कब्जे की विधिवत पहचान की और संबंधित पक्षों को अग्रिम सूचना दी गई.
निर्धारित समय के पश्चात Tuesday को पूरे प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर अवैध मजार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.
अवैध मजार सहित सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया और भूमि को पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त घोषित किया गया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी तैनात रहे ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका की आरक्षित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत हटाया गया है. यह कार्यवाही कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक हित की रक्षा के लिए आवश्यक थी. भविष्य में किसी को भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
–
एसके/एबीएम
The post श्रावस्ती में चला योगी सरकार का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बने अवैध मजार को किया ध्वस्त appeared first on indias news.
You may also like
अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित अहमदाबाद एयरपोर्ट को 'सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे' में मिला पहला स्थान
बथुए के पत्तों में छुपाˈ है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
सपा संविधान का सम्मान नहीं करती : मौलाना साजिद रशीदी
आराध्या को जन्म देने केˈ बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
NZ vs ZIM 1st Test Day 1: मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 149 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने पहले दिन ही कसा शिकंजा