New Delhi, 10 अक्टूबर . देशभर में करवा चौथ का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कई प्रमुख राजनेताओं और उनके परिवारों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ इस पर्व को मनाया और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर करवा चौथ की रस्में निभाईं और चंद्रमा के दर्शन के बाद अपना व्रत तोड़ा. उन्होंने कहा, “मैं करवा चौथ के अवसर पर देश की सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. मैं हर महिला से आग्रह करती हूं कि वे अपने परिवार, देश और सबसे महत्वपूर्ण, अपना ख्याल रखें. यह सुंदर सांस्कृतिक त्योहार पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. एक महिला के लिए यह व्रत गहरा महत्व रखता है.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ देहरादून स्थित Chief Minister आवास में करवा चौथ का व्रत विधि-विधानपूर्वक मनाया. दंपति ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित कर गीता धामी ने व्रत का समापन किया. Chief Minister धामी ने कहा, “करवा चौथ भारतीय नारी की अटूट आस्था, प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है. यह पर्व हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखता है.”
इसी तरह, उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने अपने Lucknow स्थित आवास पर पत्नी नम्रता पाठक के साथ करवा चौथ मनाया. नम्रता पाठक ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. ब्रजेश पाठक ने कहा, “इस पावन अवसर पर मैं प्रदेश की सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Bhopal में अपने परिवार के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया. उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित कर व्रत पूरा किया. इस दौरान उनके दोनों बेटों की पत्नियां, अमानत चौहान और रिद्धि चौहान ने भी व्रत रखा. यह पहला अवसर था जब चौहान परिवार ने दोनों बेटों के विवाह के बाद करवा चौथ एक साथ मनाया. पूरे परिवार ने मिलकर पूजन और कथा का आयोजन किया.
BJP MP मनोज तिवारी ने भी अपनी पत्नी सुरभि तिवारी के साथ दिल्ली में करवा चौथ की रस्में निभाईं. चंद्र दर्शन के बाद व्रत समाप्त करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “यह पर्व पति-पत्नी के बीच प्रेम और कर्तव्य की भावना को और गहरा करता है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पत्नी ने मेरे लिए यह व्रत रखा.”
सुरभि तिवारी ने देश और विदेश में सनातन संस्कृति का पालन करने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. करवा चौथ के इस पर्व ने न केवल राजनेताओं के परिवारों में, बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास का वातावरण बनाया. यह पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को उजागर करता है, जो प्रेम और एकता का संदेश देता है.
–
एकेएस
You may also like
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते` फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
11 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : कार्यक्षेत्र में पाएंगे उन्नति, परिवार का मिलेगा सहयोग
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का` जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
11 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मुश्किलों का करेंगे सामना, कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क
हर सुबह खाली पेट दूध में डालकर पिएं` ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा