पटना, 12 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के खिलाफ हुई हिंसा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हैं.
शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ वक्फ बिल पारित किया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि यह वक्फ कानून सभी को मानना पड़ेगा. लेकिन, फिर भी वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बंगाल में जो हिंसा हुई है, वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.
नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि जो लोग वक्फ के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और जो लोग इसमें छूट दे रहे हैं, उन सभी को नोटिस किया जा रहा है. अगर बंगाल ममता बनर्जी से नहीं संभल रहा है, तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए. बंगाल में जो हालात बन रहे हैं, ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी तो बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हुई हैं. पूरा देश बंगाल की घटना को देख रहा है. हम मांग करते हैं कि जो घटना हुई है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. बंगाल में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. हम सभी लोग उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं. 24 को वह बिहार के मधुबनी में होंगे. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बिहार की जनता में उत्साह का माहौल है. क्योंकि, पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सौगात भी लाते हैं. पीएम इस दौरे में भी बिहार के लोगों को सौगात देंगे. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी बार-बार बिहार आएं, जिससे बिहार को सौगात मिलती रहे और बिहार आगे बढ़ता रहे.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
क्या RR ने सुपर ओवर में गलत बैटर्स को भेजा? अक्षर पटेल भी हो गए सरप्राइज़
गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, मुख्य आरोपी समेत 9 गिरफ्तार
BCCI हुई इस बार काफी मजबूर, कोचिंग स्टाफ से इन शख्सों की छुट्टी तय..! पढ़े पूरी रिपोर्ट
काश ये नियम हमारे टाइम में होता- IPL में हो रहे बैट टेस्ट को लेकर बोले SRH के कोच
आधी सच्चाई का लाइव तमाशा, रिश्तों की मौत का नया मंच