धार, 18 जुलाई . मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि धार जिले के मांडव में होने वाला कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है. यह शिविर 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेने के लिए आयोजित किया जा रहा है. उमंग सिंघार ने मांडव में शिविर की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि पार्टी के विधायक और नेता मिलकर सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मांडव का यह शिविर किसी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेता 2028 के चुनाव के मद्देनजर नव संकल्प शिविर आयोजित कर रही है. इसमें विधायक और पार्टी के नेता संकल्प लेंगे कि किस तरह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई जाए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंथन करेगी, भाजपा द्वारा झूठा प्रचार किया जाता है, उनके खिलाफ कैसे रणनीति बनाएं, कैसे विधायक मजबूती से विधानसभा में सरकार के झूठे वादों को सामने लाएं, इसकी रणनीति बनेगी.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार असफल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को नौकरी, पिछड़ों को आरक्षण और आदिवासी-दलित वर्ग को जंगल की जमीन पर कब्जा नहीं दिला पाई. उनका कहना है कि भाजपा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करती है और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचार-मंथन करेगी कि भाजपा के झूठे प्रचार का जवाब कैसे देना है. इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी कि विधायक विधानसभा में सरकार के झूठे वादों को मजबूती से कैसे उजागर करें. इसी को देखते हुए 21 और 22 जुलाई को मांडव में विधायकों का “नव संकल्प शिविर” आयोजित होगा.
उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर में दिल्ली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. सुप्रिया श्रीनेत और अजय माकन जैसे नेता भी शामिल होंगे. शिविर में मिशन 2028 और जनता के मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि भाजपा के झूठे वादों को विधानसभा में उजागर किया जा सके.
–
एसएनपी/पीएसके
The post कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में सरकार बनाने की रणनीति तैयार होगी : उमंग सिंघार first appeared on indias news.
You may also like
बिहार मॉडल को पूरे देश में नई वोटर लिस्ट बनाने के लिए आजमाएगा चुनाव आयोग, जानिए पूरी प्लानिंग
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग, जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका˚
रायबरेली: रास्ते में पड़ा मिला रुपयों से भरा बैग, हिमांशु ने पुलिस के पास पहुंचाया... ईमानदारी देख सब हैरान
सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्टों से कहा- जमानत याचिका दायर करने वाले सभी आरोपितों को अपने आपराधिक इतिहास का विवरण देना अनिवार्य करें
रंगदारी मांगने के मुकदमे में अधिवक्ता की अग्रिम जमानत मंजूर