चिक्कबल्लापुर, 23 जुलाई . कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में गौरीबिदानूर तालुक के कुडूमालाकुंटे गांव के पास Monday रात सड़क हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब यासीन अपनी पत्नी नूरिया गौरीबिदानूर में एक रिश्तेदार की शादी से अपने घर कुडूमालाकुंटे लौट रहे थे. पत्नी पांच महीने की गर्भवती महिला थी.
इस हादसे में 48 वर्षीय यासीन और 31 वर्षीय पत्नी नूरिया की मौत हो गई. यह भीषण हादसा Monday रात करीब 10 बजे हुआ. यासीन और नूरिया गौरीबिदानूर में एक रिश्तेदार की शादी के टू-व्हीलर से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में हिंदूपुर से बेंगलुरु की ओर जा रहे एक ट्रक से उनके वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि यासीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नूरिया को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि टू-व्हीलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. गौरीबिदानूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
चिक्कबल्लापुर जिले के गौरीबिदानूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में इस हादसे के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि वे ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं और हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है.
फिलहाल, पुलिस इस हादसे की गहन जांच में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.
–
वीकेयू/एएस
The post कर्नाटक : ट्रक और टू-व्हीलर की टक्कर में गर्भवती महिला और पति की मौत appeared first on indias news.
You may also like
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ