नई दिल्ली, 28 मई . देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने बुधवार को ऐलान किया है कि बजट एयरलाइन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) पर कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होने के पहले दिन से ही 15 से अधिक शहरों के लिए 18 उड़ानें संचालित करेगी.
दोनों कंपनियों ने साझा बयान में कहा कि प्रतिदिन 18 उड़ानों (36 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स) की संख्या नवंबर 2025 तक 14 अंतरराष्ट्रीय सहित प्रतिदिन 79 उड़ानों (158 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स) तक पहुंच जाएगी.
इसके बाद मार्च 2026 तक उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 100 (200 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स) तक पहुंचने की उम्मीद है. नवंबर 2026 तक उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 140 (280 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स) तक पहुंच जाएगी.
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, “इंडिगो एनएमआईए से परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन होगी और हमें इसकी घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह विस्तार हमारे महत्वाकांक्षी यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और भारत के तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र के विकास में योगदान देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है.”
एएएचएल के सीईओ अरुण बंसल ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इंडिगो एनएमआईए से परिचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन है. यह साझेदारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक ट्रांसफर हब के रूप में एनएमआईए की स्थिति की पुष्टि करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हम साथ मिलकर लाखों यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बदलने के लिए तैयार हैं और उन्हें सुविधा और बेहतर यात्रा विकल्प दोनों प्रदान करते हैं. हमारा सहयोग इस क्षेत्र और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रियों के लिए विमानन गेटवे के रूप में एनएमआईए की भूमिका को मजबूत करने के लिए तैयार है.”
बयान में आगे कहा गया कि एनएमआईए भारत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र बनने जा रहा है, जो अत्याधुनिक सुविधाएं, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ यात्री अनुभव और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. अपने रणनीतिक स्थान और उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ, एनएमआईए भारत के वैश्विक हवाई यात्रा नेटवर्क को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
शुरुआती चरण में एनएमआईए की क्षमता प्रति वर्ष 2 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने और 0.5 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) कार्गो की होगी. एक बार जब यह पूरा हो जाएगा तो इसकी क्षमता बढ़कर 9 करोड़ यात्री और 3.2 एमएमटी कार्गो प्रति वर्ष की हो जाएगी.
–
एबीएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बेंगलुरु में एक्सेल का एआई समिट भारत की उभरती वैश्विक ताकत को दिखाएगा
गदर तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2024 : अल्लू अर्जुन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, 'कल्कि' सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म
अप्रैल में भारत में कुल टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 1,203.84 मिलियन हुई
राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सजा मिले : शेखावत
शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव