श्रीनगर, 16 मई . सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि दो अलग-अलग ऑपरेशन में महज 48 घंटों में संयुक्त बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया.
संयुक्त प्रेस वार्ता को आईजीपी (कश्मीर) वी.के. बिरदी कुमार, मेजर जनरल धनंजय जोशी (जीओसी, विक्टर फोर्स) और आईजी सीआरपीएफ, मितेश जैन ने संबोधित किया.
आईजीपी (कश्मीर) कुमार ने कहा कि सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के समन्वय से केलार, शोपियां और त्राल में चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों के तहत घाटी में 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
उन्होंने कहा, “कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि के मद्देनजर यहां तैनात सभी सुरक्षा बलों ने अपनी रणनीतियों की समीक्षा की. इस समीक्षा के बाद, ऑपरेशन पर गहन ध्यान केंद्रित किया गया. इस गहन ध्यान और समन्वय के आधार पर, हमने पिछले 48 घंटों में दो सफल ऑपरेशन किए, जिसके दौरान हमें महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली.”
शोपियां और त्राल इलाकों के केलार में ये दोनों ऑपरेशन किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल छह आतंकवादी मारे गए.
आईजीपी कश्मीर ने कहा, “हम कश्मीर घाटी में आतंकी इको सिस्टम को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
मेजर जनरल धनंजय जोशी (जीओसी, विक्टर फोर्स) ने केलार और त्राल इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में विस्तार से बताया और इन दो ऑपरेशनों के दौरान संयुक्त बलों के सामने आई चुनौतियों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, “12 मई को, हमें केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित मौजूदगी की सूचना मिली. 13 मई की सुबह, कुछ हलचल का पता चलने पर हम वहां पहुंचे. हमने उन्हें ललकारा जिसके बाद वहां से जवाबी गोलीबारी की गई. इसके बाद हमारी सेना ने उन्हें मार गिराया. त्राल इलाके में दूसरा ऑपरेशन एक गांव में किया गया. जब हम इस गांव की घेराबंदी कर रहे थे, तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी की. इस समय, हमारे सामने चुनौती नागरिक ग्रामीणों को बचाने की थी.”
उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद, तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. मारे गए छह आतंकवादियों में से एक, शाहिद कुट्टाय, दो बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल था.”
मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा, “उसका फंडिंग गतिविधियों में भी हाथ था.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, संयुक्त बलों ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है. आतंकी हमले के बाद, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें सटीक हमलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान में प्रमुख ठिकानों पर लगभग 100 आतंकी गुर्गों को मार गिराया.
इसमें जैश का मुख्यालय बहावलपुर और लश्कर का प्रमुख प्रशिक्षण अड्डा मुरीद के शामिल थे.
इसके बाद पाकिस्तान की ओर से आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए गए. तनाव काफी बढ़ गया था इस बीच दोनों देशों ने युद्ध विराम की घोषणा की.
–
केआर/
You may also like
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए