अमृतसर, 14 अप्रैल . कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक डॉ. राज कुमार वेरका ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर अमृतसर में आयोजित “संविधान बचाओ रैली” में केंद्र और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) पर संविधान विरोधी काम करने और भाईचारा तोड़ने का आरोप लगाया.
वेरका ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब की जयंती पर पूरे देश में 135 रैलियां आयोजित कीं. उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब का 135 वां जन्मदिन है. 170 देशों में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. उन्होंने हमें संविधान दिया, जो सभी को बराबरी का हक देता है. लेकिन बीजेपी और आप की सरकारें इसे कमजोर करने में लगी हैं.
उन्होंने कहा कि वेरका ने अमृतसर पश्चिम हलके में आयोजित रैली को संविधान की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया.
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए. वेरका ने कहा, “पिछले साल 14 अप्रैल को भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को परेशान किया, ताकि वे बाबा साहेब की जयंती न मना सकें. इस बार भी प्रकाश सिंह बादल को समन भेजकर आप सरकार ने अपना असली चेहरा दिखाया. यह संविधान और भाईचारे के खिलाफ है.
उन्होंने बीजेपी पर भी लोगों को बांटने और संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भगवंत मान की सरकार मिलकर भाईचारा तोड़ रही है. ये लोग समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं.
वेरका ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संविधान देश की एकता और समानता की नींव है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को कोई नहीं मिटा सकता. कांग्रेस उनकी विचारधारा को मजबूत करने के लिए हमेशा लड़ती रहेगी.
उन्होंने कहा कि रैली में भारी भीड़ ने बाबा साहेब के प्रति सम्मान जताया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया.
वेरका ने दोनों सरकारों की निंदा करते हुए कहा कि वे बाबा साहेब के आदर्शों का अपमान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकारों को बेनकाब करेंगे. पंजाब और देश की जनता संविधान विरोधी ताकतों को जवाब देगी.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
पंजाब में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, सरपंच के पति की मौत
क्या साड़ी पहनने से कैंसर का खतरा बढ़ता है?
अगर अंपायरों के पास बल्ले की जांच करने का समय है, तो हमें कोई समस्या नहीं है: नीतीश राणा
अमीषा पटेल ने 'ग़दर 2' के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए
मुर्शिदाबाद हिंसा : एनएचआरसी ने लिया संज्ञान, जांच के लिए टीम भेजने का आदेश