New Delhi, 11 नवंबर . केंद्रीय युवा मामले एवं खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने Tuesday को साकेत स्थित डीएलएफ एवेन्यू में ग्लासगो 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किंग्स बैटन का अनावरण किया.
भारतीय राष्ट्रमंडल खेल संघ (सीजीएआई) द्वारा आयोजित इस समारोह में India में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून और भारतीय राष्ट्रमंडल खेल संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. उषा उपस्थित रहीं. इसके अलावा योगेश्वर दत्त, अचंता शरत कमल और गगन नारंग सहित विभिन्न ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं के साथ-साथ युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा, “किंग्स बैटन रिले राष्ट्रमंडल देशों को एकजुट करने वाले सद्भाव, दृढ़ता और प्रगति का प्रतीक है. बैटन पर की गई कलाकृतियां हमारे राष्ट्र के सार को खूबसूरती से दर्शाती हैं, जो संस्कृति में निहित होने के साथ-साथ प्रगतिशील भावना से ओतप्रोत है. यह वास्तव में दर्शाता है कि कैसे कला और खेल मिलकर स्थिरता और विकास को प्रेरित कर सकते हैं. India ने हमेशा लोगों और राष्ट्रों को एक साथ लाने में खेल की शक्ति में विश्वास किया है, और यह क्षण उस विश्वास को पुष्ट करता है. जैसे-जैसे यह बैटन दुनिया भर में यात्रा करती है, अपने साथ मित्रता, समानता और उज्जवल, एकीकृत भविष्य के लिए साझा प्रतिबद्धता का संदेश लेकर चलती है.”
लिंडी कैमरन ने कहा, “किंग्स बैटन रिले यूनाइटेड किंगडम, India और व्यापक राष्ट्रमंडल परिवार के बीच स्थायी साझेदारी का प्रतीक है. दिल्ली द्वारा इस अवसर का उत्सव उन साझा मूल्यों को दर्शाता है जो हमें एकजुट करते हैं.”
पी.टी. उषा ने कहा, “बैटन रिले इस बात का प्रमाण है कि खेल समुदायों को जोड़ता है और उत्कृष्टता को प्रेरित करता है. दिल्ली से गुजरते हुए, यह न केवल एथलेटिक भावना का, बल्कि India की कलात्मक अभिव्यक्ति और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता का भी जश्न मनाता है. यह अवसर खेल के माध्यम से एकता में हमारे साझा विश्वास को पुष्ट करता है.”
बैटन 12 से 14 नवंबर तक दिल्ली में डीएलएफ एवेन्यू मॉल में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी, जिसके बाद 14 नवंबर को अगले चरण के लिए Ahmedabad रवाना होगी. प्रसिद्ध भारतीय दृश्य कलाकार आकिब वानी द्वारा बैटन को डिजाइन किया गया है जो देश की कला, खेल और स्थिरता की जीवंत भावना को दर्शाता है. 2026 राष्ट्रमंडल खेल 23 जुलाई से 2 अगस्त, 2026 तक स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होने वाले हैं.
–
पीएके
You may also like

भैरवाष्टमी पर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव सहित अष्ट भैरव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा

दशाश्वमेध घाट पर दिल्ली ब्लास्ट में मारे गये नागरिकों के नाम दीपदान

अमेरिका में एयरोस्पेस इंजीनियर बनना है, डिग्री लेकर कहां मिलेगी सबसे जल्दी जॉब? देखें टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट

कोषागार घोटाले के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक

कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव: 9 नए सचिवों की नियुक्ति




